जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
भोले बाबा ने ऐसा बजाया डमरू (Bhole Baba Ne Aisa Bajaya Damru Lyrics)

भोले बाबा ने ऐसा बजाया डमरू लिरिक्स | Bhole Baba Ne Aisa Bajaya Damru Lyrics

भोले बाबा ने ऐसा, बजाया डमरू सारा कैलाश मग्न हो गया…
सुन डमरू की आवाज़ ब्रह्मा चले,
यहां ब्रह्मा चले वहां विष्णु चले,
वहां लक्ष्मी का मन भी मग्न हो गया,
सारा कैलाश मग्न हो गया…

सुन डमरू की आवाज़ गंगा चले,
यहां गंगा चले वहां यमुना चले,
वहां सरयू का मन भी मग्न हो गया,
सारा कैलाश परबत मग्न हो गया…


सुन डमरू की आवाज़ सूरज चले
यहां सूरज चले वहां चंदा चले
वहां तारों का मन भी मग्न हो गया,
सारा कैलाश परबत मग्न हो गया…

सुन डमरू की आवाज़ कान्हा चले,
यहां कान्हा चले वहां राधा भी चले,
वहां सखिओं का मन भी मग्न हो गया,
सारा कैलाश परबत मग्न हो गया…

सुन डमरू की आवाज़ गणपत चले,
यहां गणपत चले वहां कार्तिक चले,
वहां अम्बे का मन भी मग्न हो गया,
सारा कैलाश परबत मग्न हो गया…


रामा ने सुना लक्ष्मण ने सुना,
माँ सीता का मन भी मग्न हो गया,
भोले बाबा ने ऐसा बजाया डमरू,
सारा कैलाश परबत मग्न हो गया…