जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
कहानियाँ
प्रेरणादायक हिंदी कहानी संग्रह कथा स्टोरी ज्ञानवर्धक किस्से

हिंदी कहानियाँ हमारे जीवन के व्यक्तित्व को एक दर्पण की भांति हमारे सामने प्रेषित करती हैं जिनसे हमें अपने कर्मो का बोध होता हैं माना कि कहानियाँ काल्पनिक होती हैं पर कल्पना परिस्थिती के द्वारा ही निर्मित होती हैं प्रेरक कहानियाँ मनोरंजन के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने व आपको बड़ी सीख देने का भी काम करती हैं हम उम्मीद करते हैं कि ये कहानियां आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला पाएंगी।

कहानियों के कई रूप हैं – प्रेम, नफ़रत, देश भक्ति, शौर्य, दुःख, ख़ुशी, भुत पिशाच आदि ऐसे कई भाव आमतौर पर शिक्षाप्रद छोटी- छोटी कहानियाँ, प्रेरणादायक कहानियाँ पाठको को लुभाती हैं यह एक दर्पण की तरह उनका मार्गदर्शन करती हैं और वही कहानियाँ छोटे- छोटे बच्चों को सही गलत की पहचान कराती हैं.कहानियों के जरिये उन्हें नीति का ज्ञान होता हैं.उनमें संस्कारों की वृद्धि होती हैं. कहानियाँ इसलिए इतनी प्रभावशाली होती हैं क्यूंकि उनमें पात्र होते हैं,संवाद होते हैं, जो दिल और दिमाग में जगह बना लेते हैं जिन्हें व्यक्ति आसानी से स्वीकार कर लेता हैं, याद रख पता हैं. यही कारण हैं कि कहानियों को सर्वांगिक विकास के लिए सबसे सुन्दर समझा जाता हैं।

बेशक, अब जमाना बदल गया है, लेकिन अपने बचपन में सुनी कहानियां आज भी पूरी तरह से तार्किक हैं। हां, इन कहानियों को सुनाने और बताने का जरिया जरूर बदल गया है। किताबों के रास्ते अपना सफर तय करती हुईं ये कहानियां इंटरनेट पर भी अपना जादू बिखेर रही हैं। इन कहानियों के जरिए आप न सिर्फ अपने बच्चों का मनोरंजन कर सकेंगे, बल्कि आपके बचपन की यादें भी फिर से ताजा हो जाएंगी।

बच्चों के लिए मजेदार कहानियां न सिर्फ उनका मनोरंजन करती हैं, बल्कि उनके बौद्धिक विकास में भी मदद करती हैं और हर काम को उत्सुकता के साथ करते हैं। यहां आपको वे कहानियां भी मिलेंगी, जिन्हें पढ़कर या सुनकर कई पीढ़ियां बड़ी हुई हैं। क्योंकि ये आज दौर में बच्चों को खुलकर हंसने का मौका देती हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चों पर हमेशा आगे रहने का दबाव इस कदर है कि उनका बचपन कहीं खोता जा रहा है। इसके अलावा, इन कहानियों के जरिए आप अपने बच्चों के प्रति स्नेह भी व्यक्त कर सकते हैं। इससे बच्चा भी खुश रहेगा और माता-पिता के साथ उसका सकारात्मक जुड़ाव भी बढ़ेगा। तो आइए, अपने लाल के बचपन को स्वस्थ और यादगार बनाने के लिए आज से ही उसे रोज एक मजेदार कहानी यहां से पढ़कर सुनाएं।