जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
दुनिया के रंग रूप में क्यों हो गया मगन भजन (Duniya Ke Rang Rup Me Kyo Ho Gya Magan Bhajan Lyrics)

दुनिया के रंग रूप में क्यों हो गया मगन भजन लिरिक्स - Why did Magan Bhajan become the color of the world?


दुनिया के रंग रूप में,
क्यों हो गया मगन,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण,
दुनिया के रंग रूप में,
क्यों हो गया मगन.....

माँ शारदे का प्यार तू,
दिल में में बसा के देख,
हृदय में माँ की ज्योति जरा,
तू जला के देख,
आती है सारी दुनिया जरा,
तू भी आ के देख,
अर्पण तो कर दे चरणों में,
श्रद्धा के कुछ सुमन,
आजा आजा आजा शरण.......

ये धन ये मोह माया की,
नगरी को छोड़ के,
दुनिया के झूठे नातो से,
मुँह अपना मोड़ के,
आ बैठ माँ के सामने,
हाथ अपने जोड़ के,
लिखा करम ना बदलेगी,
कर ले उसे नमन,
आजा आजा आजा शरण...........

रहता है खोया खोया सा,
क्यों अपने आप में,
यह तन मिला है इसको ना,
कर व्यर्थ पाप में,
जितना बचा है उसको लगा,
माँ के जाप में,
जगरातियो के साथ में,
कर दो घडी भजन,
आजा आजा आजा शरण,..........