|
जयकारा शेरावाली दा लिरिक्स - jaikara sherawali da
मैया तेरे प्यार में तेरे इंतज़ार में
ऐसा मेरा हाल कर दिया
जहाँ जहाँ जाऊं जाके सर को झुकाऊं
बस गूंजे सुबह शाम
जय जयकारा मैया जी तेरा जय जयकारा
तूने तो मैया बुलाया नहीं
फिर ये ना कहना के मैं आया नहीं
आऊं तो आऊं कैसे बता ,
तेरा बुलावा आया नहीं
तेरे दर जाऊं तो मैं तुझको सुनाऊँ
मैया तेरे पावन धाम का
जय जयकारा मैया जी तेरा जय जयकारा
मैया ज़रा सुनले अर्ज़ी मेरी
माने या ना माने मर्ज़ी तेरी
अपने चरण की धूल बना ले
बगिया का अपने फूल बना ले
गुण गुण गाऊं, मैं तो ये ही धुन गाऊं
लेके इकतारा तेरे नाम का
जय जयकारा मैया जी तेरा जय जयकारा |
|
|
|