जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
कही गुण गाये जग के झमेले में भजन (Kahi Gun Gaye Jag Ke Jhamele Me Bhajan Lyrics)

कही गुण गाये जग के झमेले में भजन लिरिक्स - Somewhere in the chaos of the world, praises should be sung.

कही गुण गाये जग के झमेले में
भक्ता चल चल चल माँ के मेले में

बिच पहाडा भावन बना है
सर सोने का मुकुट लगा है
आगे है हनुमाना पीछे है बलवाना
माता बैठी वहा पर अकेले में
भक्ता चल चल चल माँ के मेले में ..

ज्योता मंडल शेरोवाली
भरदो झोली सबकी है खाली
जो भी दरपे आये खाली कभी न जाये
भक्त जाये माँ के मेले में
भक्ता चल चल चल माँ के मेले में ..

जग मग जग मग ज्योत विराजे
चोरासी का घंटा बाजे
आगे है हनुमाना पीछे है बलवाना
माता बैठी वहा पर अकेले में
भक्ता चल चल चल माँ के मेले में ..

कही गुण गाये जग के झमेले में
भक्ता चल चल चल माँ के मेले में