|
मैया दौड़ी आएगी लिरिक्स - mother will come running
करले तू विश्वास रे पगले मैया दौड़ी आएगी
जो तू दिल से माँ को पुकारे इक पल देर ना लाएगी
लाख मुसीबत आये तुझपे बाल ना बांका हो तेरा
दिल में बसा ले महारानी को छोड़ दे मेरा मेरा
मुसीबत में तुझको कर पीछे आगे खुद अड़ जायेगी
करले तू विश्वास रे पगले मैया दौड़ी आएगी
क्यों कोसे है किस्मत को तू तेरा साथ निभाएगी
समझे क्यों तू खुद को अकेला अपना तुझे बनाएगी
गोद में रखके सर तेरा ममता से सहलाएगी
करले तू विश्वास रे पगले मैया दौड़ी आएगी
बोझ है सर पे दुनिया का रे अपनों ने दिल तोडा है
देख के दुःख में तुझको पगले बीच भवर में छोड़ा है
किशोरी दास तू ना कर चिंता माँ अंजलि हाथ बढ़ाएगी
करले तू विश्वास रे पगले मैया दौड़ी आएगी |
|
|
|