जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली लिरिक्स (Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Amli Lyrics)

मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली लिरिक्स | Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Amli Lyrics

मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली,
जटाधारी अमली बडा ही भारी अमली…

कहा रहे मेरा बैलनाथ और कहा रहे गणेश ,कहा रहे मेरा भोले शंकर,
लम्बे-लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश,
मेरा भोला, है भंडारी….


जंगल रहे मेरा बैलनाथ और मन्दिर रहे गणेश केलाशो में भोले शंकर,
लम्बे-लंबे केश जिना दा जोगिया वाला भेश,
मेरा भोला, है भंडारी…

क्या पिए मेरे बैलनाथ और क्या पिए गणेश क्या पिए मेरे भोले शंकर,
लम्बे-लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश,
मेरा भोला, है भंडारी…

पानी पिएं मेरे बैलनाथ ओर दुध पिए गणेश, भांग पिए मेरे भोले शंकर,
लम्बे – लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश,
मेरा भोला, है भंडारी…

क्या खाएं मेरे बैलनाथ और क्या खाएं गणेश,
क्या खाएं मेरे भोले शंकर लम्बे-लंबे केश,
मेरा भोला, है भंडारी…

घास खाएं मेरे बैलनाथ और लड्डू खाएं गणेश, फल खाएं मेरे भोले शंकर
लम्बे-लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश,
मेरा भोला है, भंडारी जटाधारी अमली,
जटाधारी अमली बडा भारी अमली…