|
सजी तेरी गलियां लिरिक्स - your streets are decorated
सजी तेरी गलियां सजी है अंगनायी
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई
ढोल नगाड़े मृदंग बाजे
तेरे भगत माँ झूम के नाचे
बजत नगड़िया हो और बाजत बधाई
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई
आरती गाए शंख बजाये
कोई चमन के फूल चढ़ाये
कोई खिलाये सबको मिठाई
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई
भीड़ लगी है आज तो भारी
थिरक रहे है नर और नारी
मन में सभी के खुशिया है छायी
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई
सजी तेरी गलियां सजी है अंगनायी
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई |
|
|
|