|
हमको ये तो बता दो ओ मैया तेरा जलवा कहा पे नही है भजन लिरिक्स - O Mother, please tell us where is your love? Bhajan
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
लोग पिते है पी पी के गिरते
हम पीते है फिर भी ना गिरते
हम तो पीते है सत्संग का प्याला
कोई अंगूरी की मदिरा नही है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
लोग दुःख में प्रभु को पुकारे
और सुख में प्रभु को
लोग खाते है खा खा के सोते
हम तो खाते है फिर भी ना सोते
हम तो खाते है हल्वा और पूरी
कोई इडलि या ढोसा नही है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
आँख वालो ने तुम को देखा
कान वालो ने तुमको सुना है
तुमको देखा नही उसी ने
जिसकी आँखों पे पर्दा पड़ा है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है |
|
|
|