जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
फूलो से अंगना सजाउंगी जब मैया मेरे घर आएगी भजन (Phoolo Se Angna Sajaungi Jab maiya Mere Ghar aayegi bhajan Lyrics)

फूलो से अंगना सजाउंगी जब मैया मेरे घर आएगी भजन लिरिक्स - I will decorate the courtyard with flowers when mother comes to my house Bhajan

फूलो से अंगना सजाउंगी जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

चन्दन चौकी बिछाऊ
माँ का आसन सजाउं
मै तो माँ को उस पे बिठाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

मंगल कलश सजाऊ
गंगा जल भर लाऊ
मै तो माँ के चरण धुलाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

केसर रोली लेकर आऊ मै
घिस घिस चन्दन तिलक बनाऊ
मै तो माँ के तिलक लागाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी


हलवा छोले बनाऊ
मै तो भोग लगाऊ
अपने हाथो से माँ को खिलाऊगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी