जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है (Jara Phool Bichhado aangan me meri maiya aane wali hai Lyrics)

जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है लिरिक्स - Just spread the flowers in the courtyard, my mother is coming.


जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है
मेरी मैया आने वाली है मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया की पायल ले आयो
कोई मैया के बिछुए ले आओ
सब मैया की जय जयकर करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया के कंगन ले आओ
कोई मैया की चूड़ी ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया के कुंडल ले आओ
कोई मैया के झुमके ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया की बिंदिया ले आओ
कोई मैया का टिका ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई हल्वा पूरी ले आओ
कोईध्वजा नारियल ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है