जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा माँ शेरोवाली भजन (Tujhe Kab Se Pukare Tera Lal Aaja Ma Sherawali Bhajan Lyrics)

तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा माँ शेरोवाली भजन लिरिक्स - Since when should I call you, your son, come mother Sherowali Bhajan


माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
तुझे कब से पुकारे तेरा लाल
आजा माँ शेरोवाली,
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल
आजा माँ शेरो वाली,
माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,

लगते है झूठे माँ सहारे सारे जग के,
रोना है मुझे तेरे चरणों से लग के,
मेरे आंसू कहेंगे मेरा हाल
आजा माँ शेरो वाली,

भक्ति में तेरी मैंने जीवन की शाम की,
पल पल जपी है मैया माला तेरे नाम की,
मेरी भक्ति का कर के ख्याल
आजा माँ शेरो वाली,

वारु तुझपे मैं पूजा के थाल,
आजा माँ शेरो वाली,
माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,