जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली भजन (He Naam Re Sabse Bada Tera Naam O Sherowali Bhajan Lyrics)

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली भजन लिरिक्स - O name, your name is the greatest, O lion song

हे काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी
काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी माँ
जय माँ अष्ट भवानी

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरोंवाली ऊँचे डेरोवाली
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे

ऐसा कठिन पल ऐसे घडी है
विपदा आन पड़ी है
तू ही दिखा अब रस्ता
ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है
मेरा जीवन बना इक संग्राम
शेरोंवाली ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे
हे नाम रे .....


भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए
बुझती जोत जगाये
जिसका नहीं है कोई जगत में
तू उसकी बन जाए
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम
शेरोंवाली ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरोंवाली ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे