|
तेरा दर तो हक़ीकत में दुखियों का सहारा है देवी भजन लिरिक्स - Your love is truly the support of the suffering Devi Bhajan
|| श्लोक ||
बोलो अम्बे मात कि जय
नमो नमो विन्धेश्वरी
नमो नमो जगदम्ब
भक्त जनों के काज में
मैया करती नहीं विलम्ब
दरबार तेरा दरबारों में
कुछ खास अहमियत रखता है
और जिसको जितना मिलता है
जो जैसी नियत रखता है
हे माँ ....
तेरा दर तो हकीकत में
दुखियों का सहारा है,
दरबार तेरा मैया
जन्नत का नजारा है
बिगड़ी हुई तकदीरें
माँ पल में बनाती हो ,
अब लाज रखो मैया
हम सब ने पुकारा है
हम सब ने पुकारा है
जो बंदिशे थी ज़माने कि
वो तोड़ आया हु
आया तेरे दर पे दिवाना
आया हो आया
आया तेरा दिवाना
तेरा दिवाना तेरा दिवाना तेरा दिवाना
आया तेरे दर पे दिवाना
आया तेरे दर पे दिवाना
जिसने भी पुकारा है
माँ दौडी चली आये
दरबार तेरा मैया
जन्नत का नजारा है
जन्नत का नजारा है
तेरे दर के ही टुकडो पर
हम सब का गुजारा है
तेरा दर तो हकीकत में
दुखियों का सहारा है
टूटी हुई कश्ती है
बड़ी दूर किनारा है
मैया तेरे टुकडो पर
हम सब का गुजारा है
हम सब का गुजारा है |
|
|
|