|
सुनो कटरा वालो मैया से कहदो बेटा तुम्हारे करीब आ गया है लिरिक्स - Listen, people of Katra, tell the mother that the son has come close to you.
भजन तर्ज - अरे द्वार पालो
सुनो सुनो हे मैया मेरे भी दिल का हाल
तेरी शरण में आया हे मैया तेरा लाल
चरण में अपने जगह तू देना
रहम की एक नजर मैया मुझ पे भी डाल
सुनो कटरा वालो मैया से कहदो
बेटा तुम्हारे करीब आ गया है
जुल्मो का मारा जग का सताया
माँ तुमसे से मिलने बदनसीब आ गया है
अपनों ने मारा अपनों ने लुटा
दुनिया ने मुझसे मैया दामन है छोड़ा
किसको को बताऊ सुनो मेरी मैया
समय आज कैसा अजीब आ गया है
सुनो कटरा वालो मैया से कहदो
बेटा तुम्हारे करीब आ गया है
माँ तुमसे से मिलने बदनसीब आ गया है
माँ शेरा वाली माँ लाटावाली
आया हु दर पे मैया बनके सवाली
हुआ बे सहारा थाम लो मैया
तेरी चरण में गरीब आ गया है
सुनो कटरा वालो मैया से कहदो
बेटा तुम्हारे करीब आ गया है
माँ तुमसे से मिलने बदनसीब आ गया है |
|
|
|