जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
बाज की उड़ान (Baaj Kee Udaan)

बाज की उड़ान | eagle flight


एक बार की बात है कि एक बाज का अंडा मुर्गी के अण्डों के बीच आ गया।

कुछ दिनों बाद उन अआण्डों में से चूजे निकले, बाज का बच्चा भी उनमें से एक था ।

वो उन्ही के बीच बड़ा होने त्रगा. वो वही करता जो बाकी चूजे करते, मिट॒टी में इधर-उधर खेलता, दाना चुगता और दिन भर उन्हीकी तरह चूँ-चूँ करता ।

बाकी चूजों की तरह वो भी बस थोडा सा ही ऊपर उड़ पाता ,और पंख फड़-फडाते हुए नीचे आ जाता ।

फिर एक दिन उसने एक बाज को खुले आकाश मैं उड़ते हुए देखा, बाज बड़े शान से बेधड़क उड़ रहा था ।

तब उसने बाकी चूजों से पूछा, कि-

“इतनी उचाई पर उड़ने वाल्रा वो शानदार पक्षी कौन है ?”

तब चूजों ने कहा-” अरे वो बाज है, पक्षियों का राजा, वो बहुत ही ताकतवर और विशाल है , लेकिन तुम

उसकी तरह नहीं उड़ सकते क्योंकि तुम तो एक चूजे हो!”

बाज के बच्चे ने इसे सच मान लिया और कभी वैसा बनने की कोशिश नहीं की वो ज़िन्दगी भर चूजों की तरह रहा, और एक दिन बिना अपनी असली ताकत पहचाने ही मर गया ।

दोस्तों हममें से बहुत से लोग उस बाज की तरह ही अपना असली जाने बिना एक ज़िन्दगी जीते रहते हैं, हमारे आस-पास की बना देती है ।

हम में ये भूत्र जाते हैं कि हम आपार संभावनाओं से पूर्ण एक प्राणी हैं हमारे लिए इस जग में कुछ भी असंभव नहीं है,पर फिर भी बस एक औसत जीवन जी के हम इतने बड़े मौके को गँवा देते हैं ।

आप चूजों की तरह मत बनिए , अपने आप पर ,अपनी काबिलत्रियत पर भरोसा कीजिए ।

आप चाहे जहाँ हों, जिस परिवेश में हों, अपनी क्षमताओं को पहचानिए और आकाश की ऊँचाइयों पर उड़ कर दिखाइए क्‍योंकि यही आपकी वास्तविकता है ।