Dahi Handi Festival | Hindi Stories
इस दिन जगह- जगह मटकी फोड़ने का कार्यक्रम होता है. श्री कृष्ण को माखन बहुत पसंद था वह स्वयं तो माखन खाते थे अपने दोस्तों की एक टोली बना रखी थी उनको भी वह चोरी करके माखन खिलाते थे.
गोपियों ने माखन को चोरी से बचाने के लिए ऊँचाई पर लटकाना शुरू कर दिया ताकि श्री कृष्ण का हाथ वहाँ तक ना पहुंच सके. लेकिन श्री कृष्ण सखाओं के साथ मिलकर मटकी में से दही,माखन चुरा लेते. तब से ही दही हांडी की परम्परा शुरू हुई. महाराष्ट्र में दही हांडी विशेष रूप से प्रसिद्ध है. |