एक लड़के ने अपनी मां से कहा कि मां मैं नौकरी खोजने जा रहा हूँ । मां ने बच्चे के लिए लड्डू बना दिये और बोली कि इसे साथ ले जाओ जब भूख लगे तब खा लेना | लड़का चलता-चलता एक नदी के किनारे पहुँच गया। वहाँ धोवी कपड़ा धो रहा था । लड़का एक जगह बैठकर लड्डू खाने लगा । धोबी ने आकर पूछा कि भाई क्या खा रहे हो ? वह बोला लड्डू | धोबी ने कहा - कहां से ले आये ? वह बोला उधर जाओ एक गाड़ी में कुछ लोग बैठे लड्डू बांट रहे हैं । तुम भी ले आओ | धोवी ने पूछा तुम्हारा क्या नाम क्या है ? वह बोला - हवा ! धोवी चला गया । लड़के ने जल्दी से
घुले कपड़े जो सूख गये थे उन्हें पहन लिया और कुछ पास रखकर चलता बना । जब तक धोवी आये लड़का कपड़े लेकर गायब हो गया | धोवी ने इधर-उधर. ढूंढ़ा लड़के का कहीं पता नहीं मिला । वह थाने में रिपोर्ट लिखाने गया और उसने कहा, मेरे कपड़े गायब हो गये हैं । थानेदार ने पूछा . कौन ले गया, वह बोला हवा । थानेदार बिगड़कर बोला हवा ने कपड़े उड़ा दिये तो चला आया मूर्ख रिपोर्ट लिखाने | कहीं खोज वहीं इधर-उधर उड़ गये होंगे |
लड़का आगे बढ़ा तो एक जमींदार साहब अपना घोड़ा घुमा रहे थे पर घोड़ा अड़ रहा था । उसने कहा-जमीन्दार साहब लाइए घोड़ा मैं घुमा दूं । जमीन्दार साहब ने पूछा तुम्हारा नाम क्या है ? वह बोला गुम गया | उसने जमींदार के घोड़े की बाग थामी और उस पर सवार हो गया । थोड़ी... ! देर आगे-पीछे घोड़े को घुमाता रहा । फिर जो एड लगाई तो यह जा वह जा । जमींदार बेचारे चुपचाप देखते रहे | वह घोडा लेकर चलता बना । मींदार पहुँचे थाने में रिपोर्ट लिखवाने । उन्होंने कहा थानेदार साहब मेरा घोड़ा ले गया । थानेदार ने पूछा कौन ले गया, तब जमींदार बोले
गुम गया । तब थानेदार ने कहा अरे साहब आप भी अजीब आदमी है। गुम गया तो पता लगाइये कहीं आस पास गया होगा । यहां रिपोर्ट लिखवाने की क्या जरूरत है।
वह लड़का आगे चला जा रहा था घोड़े पर | एक बुढ़िया अपनी लड़की को उसके ससुराल पहुँचाने जा रही थी | लड़की थक गई थी । बुढ़िया ने कहा ऐ बेटा | मेरी लड़की को फला गांव तक पहुँचा दो यह थक गई है | उसने बात मान ली | बुढ़िया ने पूछा । तुम्हें कहां जाना है ? कह बोला उधर की तरफ | बुढ़िया कहां तब ठीक है वेटा मेरी लड़की को उसके घर छोड़कर तुम अपने गाँव चले जाना लड़की को उसने घोड़े पर बैठा लिया | बुढ़िया ने पूछा बेटा तुम्हारा नाम क्या है ? वह बोला - दामाद ! वह लड़की को लेकर चलता बना | जब बुढ़िया लड़की के ससुराल पहुंची और उसे जब यह मालूम हुआ कि लड़की अभी भी नहीं पहुंची है तो वह सीधे थाने पहुंची । उसने कहा – थानेदार साहब ! मेरी लड़की को वह ले गया । थानेदार ने पूछा माई कौन ले गया तुम्हारी लड़की को ? बुढ़िया ने कहा - दामाद! | थानेदार हंस पड़ा उसने कहा - अरे माई तू पागल हो गई है क्या लड़की को दामाद नहीं ले जायेगा तो कौन ले जायेगा। .बुढ़िया विचारी चुपचाप लौट गई |
वह लड़का लड़की को लेकर चला जा रहा था । रास्ते में एक दूसरी बुढ़िया एक पोटली लिये जा रही थी । उसमें कुछ सोने चांदी के सिक्के वगैरह थे बुढ़िया ने कहा - ऐ बेटे मेरी पोटी अपने घोड़े पर रखकर वहां तक पहुँचा दे मैं थक गई हूँ । उसने कहा - नहीं मैं नहीं ले जाऊँगा और आगे बढ़ गया फिर उसके मन में ख्याल आया कि हो सकता है कि पोटली में कुछ हो ? तो चलो उससे ले ही लें । और उसने घोड़े को पीछे मोड़ा बूढ़िया के पास आकर बोला - लाओ दे दो माई अपनी पोटी मैं पहुँचा दूँ । बुढ़िया ने कहा जिसने तुमसे कहा कि पोटली लेलो वही मुझसे भी आकर
कह गया कि उसको पोटली देना मत । वह ठीक आदमी नहीं है |
इस कहानी को सुनाते वक्त भी स्वामी जी महाराज बहुत हँसे थे और सुनने के बाद भी स्वामीजी की हंसी से वातावरण गूँजता रहा | फिर स्वामी जी ने कहा कि यह है दुनियां हैं इसमें कैसे-कैसे चकमे दिये जाते हैं । कछ ही लोग होते हैं जो इसमें से बच पाते हैं | |