जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
मांगो मत, ऊपर वाले को अपने हिसाब से देने दो (Mango Mat, Upar Vale Ko Apane Hisab Se Dene Do)

मांगो मत, ऊपर वाले को अपने हिसाब से देने दो

एक राजा,अक्सर गांव-गांव जाकर प्रजा और लोगों की समस्याओं को सुनता था और उनमें सुधार की पूरी कोशिश करता था। उसकी कर्तव्यनिष्ठा के चर्चे दूर देशों तक फैले हुए थे। एक बार राजा प्रजा की समस्याओं को जानने निकले थे। उसी दौरान राजा के कुर्ते का एक बटन टूट गया। राजा ने मंत्री को आदेश दिया,गांव से ही किसी अच्छे दर्जी को बुला लाओ। पूरे गांव में अच्छे दर्जी की खोज शुरू हो गई। संयोग से उस गांव में एक ही दर्जी था जिसकी गांव में छोटी सी दुकान थी। दर्जी को राजा के पास लाया गया।

राजा के कहा- मेरे कुर्ते का बटन लगा सकते हो?

दर्जी के कहा- जी हुजूर, ये कौन सा मुश्किल काम है? दर्जी ने तुरंत अपने थैले से धागा निकाला और राजा के कुर्ते का बटन लगा दिया।

राजा ने खुश होकर दर्जी से कहा, तुम्हें इस काम के कितने पैसे दूं?

दर्जी ने कहा- महाराज ये तो बहुत ही छोटा सा काम था, इसके मैं आपसे पैसे नहीं ले सकता।

राजा ने कहा-मांगो तो सही, हम तुम्हें इस काम की कीमत जरूर देंगे।

दर्जी ने सोचा कि बटन तो राजा के पास था ही, मैंने तो बस धागा लगाया है, मैं राजा से इस काम के 2 रुपए मांग लेता हूं। पर दर्जी ने सोचा कि मैं राजा से अगर 2 रुपए मांगूंगा तो राजा सोचेगा कि इतने से काम के इतने सारे पैसे मांग रहा है,मेरे से 2 रुपए ले रहा है तो गांव वालों से कितना लेता होगा? यही सोचकर दर्जी ने कहा- महाराज आप अपनी स्वेच्छा से कुछ भी दे दें।

अब राजा को भी अपनी हैसियत के हिसाब से देना था ताकि समाज में उसका रुतबा छोटा न हो जाए, यही सोचकर राजा ने दर्जी को 2 गांव देने का आदेश दे दिया। अब दर्जी मन में सोचने लगा कि कहां तो मैं 2 रुपए मांगने की सोच रहा था और कहां तो राजा ने 2 गांवों का मालिक मुझे बना दिया।

Don't ask, let God give as per your wish.

A king often went from village to village, listening to the problems of his subjects and people and tried his best to improve them. The news of his devotion to duty spread to faraway countries. Once the king had gone out to know the problems of the people. At the same time a button of the king's kurta broke. The king ordered the minister to call a good tailor from the village. The search for a good tailor started in the entire village. Coincidentally there was only one tailor in that village who had a small shop in the village. The tailor was brought to the king.

The king said- Can you button my kurta?

The tailor said- Yes sir, what kind of difficult work is this? The tailor immediately took out the thread from his bag and buttoned the king's kurta.

The king was happy and said to the tailor, how much money should I give you for this work?

The tailor said- Maharaj, this was a very small work, I cannot take money from you for it.

The king said - If you ask, we will definitely give you the price for this work.


The tailor thought that the king already had the button, I have just attached the thread, I will ask the king for 2 rupees for this work. But the tailor thought that if I ask for 2 rupees from the king, then the king will think that he is asking for so much money for so much work, if he is taking 2 rupees from me, then how much would he be taking from the villagers? Thinking this, the tailor said - Maharaj, you can give anything of your own free will.

Now the king also had to give according to his status so that his status in the society does not get diminished, thinking this the king ordered to give 2 villages to the tailor. Now the tailor started thinking in his mind that I was thinking of asking for 2 rupees and the king had made me the owner of 2 villages.