जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
जहां पर साधक बैठकर ध्यान, भजन करते हैं, वो धरती जग जाती है।

Jahaan Par Saadhak Baithakar Dhyaan, Bhajan Karate Hain, Vo Dharatee Jag Jaatee Hai.

परम पूज्य बाबा उमाकान्त जी महाराज ने दिनांक 13 सितम्बर 2023 को सायं 8 बजे बाबा जयगुरुदेव आश्रम, ओसियां रोड, दईजर, जोधपुर, राजस्थान में सत्संग सुनाते हुए कहा की-

जहां पर साधक बैठकर ध्यान, भजन करते हैं, वो धरती जग जाती है।

ध्यान, भजन की आदत डालो। सुबह का समय बहुत अच्छा होता है। हफ्ते में एक दिन यहां (आश्रम पर) साप्ताहिक सतसंग होता है, हफ्ते में जरूर आया करो। जो लोग आसपास के आ सकते हैं, उनको भी बताओ कि चलो साथ में बैठकर ध्यान भजन करेंगे। साधक के बगल में बैठकर साधना करने में उसका भी फल मिल जाता है। जहां पर साधक बैठकर भजन करते हैं, वो जगह भी जगती है। ऊपर से धार उतरती है, उनके शरीर के अंदर से हो करके धरती में जाती है।

वो धरती भी पवित्र होती है। वो भी जो बाधक चीजें होती है धरती में नीचे, जैसे गुरुत्वाकर्षण शक्ति होती है जो अपनी तरफ हर चीज को खींचती है, वो शक्ति फिर काम नहीं करेगी, चुंबकत्व शक्ति उसकी खत्म होगी जब आप अभ्यास करोगे। जीवात्मा की चुंबकत्व शक्ति के आगे धरती की शक्ति निष्क्रिय हो जाएगी। तो वहां पर ध्यान भजन का अच्छा मौका रहता है, ध्यान भजन बनता भी है।

Most Revered Baba Umakant Ji Maharaj, while delivering a satsang on 13 September 2023 at 8 pm at Baba Jaigurudev Ashram, Osian Road, Daijar, Jodhpur, Rajasthan, said -

Where the devotees sit and meditate and do bhajan, that earth becomes awake.

Develop the habit of meditation and bhajan. Morning time is very good. There is a weekly satsang here (at the ashram) once a week, please come during the week. Tell the people who may come nearby that let us sit together and do meditation and bhajan. One can also get results by doing sadhana while sitting next to the seeker. The place where the devotees sit and do bhajan, that place also awakens. The stream descends from above, passes through their body and goes into the earth.

That land is also sacred. Even those obstructive things which are there below the earth, like the gravitational power which pulls everything towards itself, that power will no longer work, the power of magnetism will end when you practice. The power of the earth will become inactive before the magnetic power of the soul. So there is a good opportunity for meditation and bhajan, meditation bhajan is also made.

https://youtu.be/utQKT5nMrik?si=HXBGcNjjPVV31sXw
 
Param Pujya Baba Umakant Ji Maharaaj Ka Dinaank 13 Sitambar 2023, Saayan 8 Baje, Baaba JaiGuruDev Aashram, Osiyaan Rod, Daeejar, Jodhapur, Raajasthaan
 
 
जय गुरु देव
अधिक जानकारी के लिए आप बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था, उज्जैन, मध्य प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट www.jaigurudevukm.com और संस्था का अधिकृत यूट्यूब चैनल jaigurudevukm पर जाये।
 

क्या आपको पता है...?

  • परम पूज्य परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने अपने आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परम पूज्य परम संत बाबा उमाकान्त जी महाराज से सम्बन्धित यह विशेष बात कही थी कि ....

    शरीर में कोई तकलीफ बीमारी या परेशानी है तो इनसे दवा पूछ लिया करो, ठीक हो जायेगी।...Read More