जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
आश्रम के लोगों को आलस्य नहीं करना चाहिए, चुस्त रहना चाहिए

Aashram Ke Logon Ko Aalasy Nahin Karana Chaahie, Chust Rahana Chaahie

परम पूज्य बाबा उमाकान्त जी महाराज ने दिनांक 13 सितम्बर 2023 को सायं 8 बजे बाबा जयगुरुदेव आश्रम, ओसियां रोड, दईजर, जोधपुर, राजस्थान में सत्संग सुनाते हुए कहा की-

आश्रम के लोगों को आलस्य नहीं करना चाहिए, चुस्त रहना चाहिए ।

और जो आप लोग आश्रम पर रहते हो, यहां सेवा करते हो, आप लोग भी बराबर सुमिरन, ध्यान, भजन में बैठने की आदत डालो। सुबह के समय जब घंटी बजती है तो आप उठ जाओ, दैनिक क्रिया कर लो, और आकर के समय से बैठ करके यहां पर किया करो। सुस्ती मत लाओ, चुस्ती लाओ। क्योंकि यहां रहना, यहां खाना और यहां उपयोग-उपभोग आप अपने शरीर के लिए चीजों का करते हो, ये ज्यादा महंगा आदमी के लिए पड़ता है। अपनी कमाई लावे, रूखा सूखा खाए, जितनी कमाई में होगा वही खाएगा। लेकिन आश्रमों पर लोग इच्छा लेकर के देते हैं कि हमारी ये तकलीफ दूर हो जाए, हमारा ऐसा हो जाए तो बहुत से लोग ऐसा भी धन लाते हैं और वो पचाना बड़ा मुश्किल होता है। इसलिए उसको सेवा के द्वारा, श्रमदान के द्वारा काटा जाता है और भजन में तरक्की हो, परमार्थ में तरक्की हो उसके लिए भजन, ध्यान, सुमिरन भी किया जाता है।

परमार्थी सेवाएं भी यहां मान लो ज्यादा नहीं हैं, आश्रम आपका बहुत बड़ा नहीं है, कुछ ही लोग आप रहते हो लेकिन अपना जो उज्जैन का आश्रम है, बावल का आश्रम है और अन्य जो बड़े बड़े आश्रम हैं वहां सेवाएं रहती हैं। तो श्रमदान सेवा कराई जाती है क्योंकि श्रमदान सेवा से वो जो कर्म लदने वाले हैं, अन्न के, पानी के, बिजली के, सोने का उपयोग जो लोग करेंगे तो उस सेवा से वो कटता है। और भजन करने से आत्मा का कल्याण हो, तो दोनों चीज जरूरी है। और आप मुश्तैदी से करो जो भी काम हो, समय से करो। समय किसी का इंतजार नहीं करता है इसलिए आश्रमों पर आलस्य नहीं होना चाहिए, आश्रमों के लोगों को चुस्त रहना चाहिए।

जैसे आश्रमों पर आप लोग रहते हो और नौ बजे तक सोते रहो, आठ बजे तक सोते रहो, कोई बाहरी आदमी आवे यहां रुक जाए सतसंगी तो सुबह आपको देखेगा ये तो पड़े सो रहे हैं तो उसका असर पड़ेगा? अरे कोई हारा थका आया है, सो रहा है और आप सुबह उठ कर के उसको जगा दोगे, भाई साहब चलो थोड़ी देर सुमिरन, ध्यान, भजन कर लिया जाए, प्रार्थना में बैठ जाओ, फिर उसके बाद दिन में आराम कर लेना, तो वो भी सोचेगा कि भाई हां! यहां पर तो परमार्थी निशाना वाले लोग रहते हैं।

मोटे तौर से समझो, गौशालाएं हैं, आपके यहां गऊएं हैं। गायों की आप सेवा करते हो। गऊएं किसके ऊपर निर्भर हैं ? आपके ऊपर निर्भर हैं। आपको अगर भूख लग जाएं तो आप भंडारे में जो सेवा करते हैं उनसे आप मांग कर खा लो। आलस्य अगर उनको आ जाएं या तबियत खराब हो जाए तो आप खुद कैसा भी कच्चा-पक्का बना कर पेट भर सकते हो। लेकिन जो आपके आश्रित है कि ये पानी पिलाएंगे तब हम पियेंगे, ये जब चारा डालेंगे तब हम खा पाएंगे।

देखो प्रेमियों, हमारी ये सोच है कि फूल लगाओ तो खुशबूदार लगाओ लेकिन अगर फूल लगाओ तो उसमें पानी भी डालो, सूखे ना। पेड़ लगाओ तो फलदार लगाओ। आप भी खाओ, कोई आ जाए तो वो भी खा ले। सार्वजनिक स्थान बहुत से लोगों को मिल जाएगा। लेकिन सेवा करो उनकी, रखवाली करो। दूध वाले जानवर रखो, पशु रखो। बछड़ा भी पैदा होगा तो उसे भी बेच-बाच मत करो। ज्यादा हो जाए तो, कोई जोतने के लिए ले जाए तो अगर पक्का हो जाए कि सतसंगी है, वो कटवाएगा नहीं, मरवाएगा नहीं तो दे भी सकते हो। कोई ऐसी बात नहीं है। लेकिन पक्का रहे कि ले जाकर बेचेगा नहीं। उससे लिखा लो कि बेचेगा नहीं। लेकिन यह नहीं कि गाय के पास तभी पहुंचे जब दूध दोहने को हुआ, बाकी कोई ध्यान नहीं। ध्यान देना चाहिए।

सभी आश्रमों के लिए यह बात पहुंचेगी। प्रेमियों को पहुंचाना हैं। आप जो जिम्मेदार लोग हो जो सुनोगे इसे वो पहुंचाओ इस बात को।

अस्पताल खुला हुआ है। मरीज आया हुआ है और बैठा है। इंतजार कर रहा है और डॉक्टर साहब कहां है ? डॉक्टर साहब अभी नहीं आए, डॉक्टर साहब अभी सो कर नहीं उठे। डॉक्टर साहब नहा-धो रहें हैं। डॉक्टर का स्थान क्या होता है ? डॉक्टर का स्थान भगवान जैसा होता है। तकलीफ को भगवान दूर करते हैं और ये जो शरीरधारी डॉक्टर हैं ये भी तकलीफ को दूर करते हैं। ये इल्म हमको मिली कहां से है ? बहुत से लोग हैं, कंपटीशन में बैठते हैं यानी परीक्षा देते हैं। डॉक्टरी पढ़ने के लिए नहीं आ पाते हैं और आपने परीक्षा दी और आप आ गए तो आप पर उस प्रभु की दया हुई कि नहीं हुई। आपके हाथ में हुनर आया, आपका दिल-दिमाग हुनर वाला हुआ। जिससे आप बीमार का इलाज करोगे और तकलीफ दूर करोगे।

उसके आत्मा और मन को सुख मिलेगा। तो ये किसकी देन है ? ये उस प्रभु की देन हैं । तो उसने आपके ऊपर इतना एहसान किया तो उसके जीवों पर आपको एहसान करना चाहिए और सोचना चाहिए कि हमारा काम तकलीफ दूर करना है। किसी मरीज को तकलीफ हो और वो चार-चार घंटे बैठा हुआ है, उसकी आंखें थक जाए कि डॉक्टर साहब आ रहे, अब आ रहे हैं।

भगवान को याद करे तो भगवान मिल जाए लेकिन डॉक्टर साहब ना मिले तो क्या मतलब ? समय निश्चित कर लो, इतने टाइम से इतने टाइम मरीज देख लेंगे, इमरजेंसी में कोई आ जाएगा तो काम छोड़ कर के देख लेंगे नहीं तो बाकी अपना काम करो, भजन करो, भक्ति करो, उपदेश करो, पढ़ाई लिखाई करो क्योंकि पढ़ते रहने से जानते रहने से अनुभव बढ़ता है, तो करते रहो। 90–90 साल, 80–80 साल के बुड्ढे लोग पढ़ते रहते हैं, अच्छे-अच्छे डॉक्टर उमर दराज पढ़ते रहते हैं, वकील पढ़ते ही रहते हैं, किताबें रखे रहते हैं, यहां हम मना नहीं करते हैं, लेकिन समय से सब काम होना चाहिए हमारा तो यही कहना है।

Most Revered Baba Umakant Ji Maharaj, while delivering a satsang on 13 September 2023 at 8 pm at Baba Jaigurudev Ashram, Osian Road, Daijar, Jodhpur, Rajasthan, said -

The people of the ashram should not be lazy, should remain active.

And those of you who live in the ashram and serve here, you too should develop the habit of sitting in remembrance, meditation and bhajan regularly. When the bell rings in the morning, you get up, do your daily routine, and come and sit here on time and do it here. Don t be lazy, be active. Because living here, eating here and using things here for your body, it is more expensive for the person. Bring your earnings, eat dry food, eat only as much as you earn. But at the ashrams, people give it with the wish that their problems go away, if this happens to us, then many people also bring such money and it is very difficult to digest. Therefore, it is harvested through service, shramdaan and to progress in bhajan, progress in charity, bhajan, meditation and remembrance are also done.

Let us assume that charitable services are also not much here, your ashram is not very big, only a few people live here, but services are available in our Ashram of Ujjain, Ashram of Bawal and other big ashrams. So Shramdaan service is organized because the work that people are going to do through the Shramdaan service, the use of food, water, electricity and gold is deducted from that service. And if doing bhajan is to bring welfare to the soul, then both things are necessary. And you do it promptly, whatever work you do, do it on time. Time does not wait for anyone, hence there should not be laziness in the ashrams, the people of the ashrams should remain active.

Like you people stay in ashrams and keep sleeping till nine o clock, keep sleeping till eight o clock, if any outsider comes and stays here, the satsangi will see you in the morning, are you lying there sleeping, will it have any effect? Hey, someone has come tired and is sleeping and you will wake him up in the morning, brother, let s meditate for a while, do bhajans, sit in prayer, and then take rest during the day, then he Will also think that brother yes! People with altruistic goals live here.

Understand broadly, there are cow sheds, you have cows here. You serve the cows. On whom do the cows depend? Depend on you. If you feel hungry, you can ask for food from the people serving you in the Bhandara. If they feel lazy or their health deteriorates, then you can cook any kind of food to fill your stomach. But those who are dependent on you will be able to drink water only when they provide it, and only when they provide fodder will we be able to eat.

Look lovers, our thinking is that if you plant flowers then they should be fragrant, but if you plant flowers then also water them and do not let them dry. If you plant a tree, it should bear fruit. You also eat, if someone comes, he can also eat. Public space will be available to many people. But serve them, take care of them. Keep milk animals, keep cattle. Even if a calf is born, do not sell it. If it becomes too much, if someone takes it for plowing, then if it is confirmed that he is a Satsanghi, He will not get you killed, otherwise you can give him. There is no such thing. But be sure that he will not take it away and sell it. Write to him that he will not sell. But it does not mean that you should approach the cow only when you have to milk it, and don t care about the rest. Should pay attention.

This message will reach all the ashrams. To deliver to the lovers. You who are responsible people, spread this message to those who will listen.

The hospital is open. The patient has come and is sitting. Waiting and where is the doctor? Doctor Saheb has not come yet, Doctor Saheb has not woken up from sleep yet. Doctor Saheb is taking bath. What is the place of a doctor? The position of a doctor is like that of God. God removes the pain and these bodily doctors also remove the pain. Where did we get this knowledge from? There are many people, sitting in competition That means they take the exam. You are not able to come to study medicine and you gave the examination and when you came, did you get mercy from that Lord or not? Your hands have become skillful, your heart and mind have become skillful. With this you will cure the sick and relieve the suffering.

His soul and mind will find happiness. So whose gift is this? These are the gifts of that Lord. So he has done so much favor to you, so you should do a favor to his creatures and think that our job is to remove the suffering. If a patient is in trouble and he is sitting for four hours, his eyes get tired, he thinks, Doctor Saheb is coming, he is coming now.

If you remember God, you will find God, but what is the point if you do not find Doctor Sahib? Fix the time, you will take care of the patient at such time, if someone comes in emergency, you will leave your work and take care, otherwise do the rest of your work, do bhajan, do devotion, preach, study, because by keeping studying, you will know. Experience increases by staying, so keep doing it. Old people of 90-90 years, 80-80 years keep reading, good doctors keep reading, lawyers keep reading, keep books, here we do not refuse, but all the work has to be done on time. This is what we should say.
 
Param Pujya Baba Umakant Ji Maharaaj Ka Dinaank 13 Sitambar 2023, Saayan 8 Baje, Baaba JaiGuruDev Aashram, Osiyaan Rod, Daeejar, Jodhapur, Raajasthaan
 
 
जय गुरु देव
अधिक जानकारी के लिए आप बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था, उज्जैन, मध्य प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट www.jaigurudevukm.com और संस्था का अधिकृत यूट्यूब चैनल jaigurudevukm पर जाये।
 

क्या आपको पता है...?

  • परम पूज्य परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने अपने आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परम पूज्य परम संत बाबा उमाकान्त जी महाराज से सम्बन्धित यह विशेष बात कही थी कि ....

    शरीर में कोई तकलीफ बीमारी या परेशानी है तो इनसे दवा पूछ लिया करो, ठीक हो जायेगी।...Read More