जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
छोटी-छोटी बातों को आप अगर पकड़ोगे प्रेमियों तो आपका लोक भी बनेगा और परलोक भी बनेगा

Chhotee Chhotee Baaton Ko Aap Agar Pakadoge Premiyon to Aapaka Lok Bhi Banega Aur Paralok Bhi Banega

परम पूज्य बाबा उमाकान्त जी महाराज ने दिनांक 13 सितम्बर 2023 को सायं 8 बजे बाबा जयगुरुदेव आश्रम, ओसियां रोड, दईजर, जोधपुर, राजस्थान में सत्संग सुनाते हुए कहा की-

छोटी-छोटी बातों को आप अगर पकड़ोगे प्रेमियों तो आपका लोक भी बनेगा और परलोक भी बनेगा।

चाहे यह अपना आश्रम हो चाहे अन्य आश्रम, यह जो यूट्यूब पर सतसंग डाल रहे हैं, प्रेमियों बताओ कि बोला गया है कि आप लोग अमल करो। आपके हाथ में यश तभी आएगा, कोई भी काम करने वाले हो चाहे आप प्रचारक हो, चाहे आश्रम की व्यवस्था करने वाले हो, चाहे और जनहित का कार्य संस्था करती है उसको करने वाले हो, आपके हाथ में यश तभी आएगा, आपका नाम तभी होगा कि जब आप थोड़ा त्याग करोगे। जब आप सेवा की भावना अपने अंदर लाओगे, ड्यूटी पूरी करने का ध्यान जब नहीं रखोगे कि हमको सेवा करना है, ड्यूटी ही नहीं खाली पूरी करनी है, तो आपके हाथ में यश आ जाएगा।

यश आ जाए तो यश को, कीर्ति को कोई खत्म कर सकता है? यश को तो आग भी नहीं जला सकती। कहा ना - "का न अबला कर सके, का न सिंधु समाए। का ना पावक जल सके, काल काहे न खाए" अबला क्या नहीं कर सकती, समुद्र में क्या चीज नहीं समा सकती है, कहते आग में तो सब चीज जल जाता है, लोहा पत्थर भी राख हो जाता है, कितना भी धातु हो सोना भी गल जाता है तो क्या चीज आग में जल नहीं सकती और काल किसको नहीं खाता है? काल सबको खाता है, जो पैदा हुआ उसको मरना पड़ता है।

तब कहा जिसके पति नहीं है, पुत्र नहीं पैदा कर सकती है, पाप जो है समुद्र में भी नहीं समाता है पाप का बोझा, पाप की गठरी बहुत बड़ी होती है। कीर्ति ना जल सके, काल अपने को नहीं खाता है, न ही खा सकता, काल को जिसने बनाया है, वही जब खींचते हैं जब काल का जो लोक है, जब महाप्रलय होता है, उनकी मौज होती है सिमटाव की तब वह सिमटता है नहीं तो बाकि अपने को नहीं, बाकि नीचे के इनको वो समेट लेता है, जब चाहे समेट ले, उसके पावर में है यह 33 करोड़ दुर्गा, 10 करोड़ शंभू, ब्रह्मा विष्णु महेश, सूर्य, चंद्रमा, तारे, धरती यह सब उसके पावर में है।

तो नाम उन्हीं का हुआ जिन्होंने दूसरों के लिए काम किया, तो यह सब सोचने वाली, समझने वाली बातें हैं, छोटी-छोटी बातों को आप अगर पकड़ोगे तो आपका प्रेमियों लोक भी बनेगा और परलोक भी बनेगा।

Most Revered Baba Umakant Ji Maharaj, while delivering a satsang on 13 September 2023 at 8 pm at Baba Jaigurudev Ashram, Osian Road, Daijar, Jodhpur, Rajasthan, said -

If you catch small things, lovers, then your world will be better and the next world will also be made.

Be it our own ashram or other ashrams, those who are putting satsang on YouTube, lovers tell me whether it has been said that you people should follow it. Fame will come into your hands only then, no matter what work you are doing, whether you are a preacher, an ashram arranger, or someone who does other public welfare work, fame will come into your hands only then, your name will be there only then. That s when you sacrifice a little. When you inculcate the feeling of service in yourself, when you do not keep in mind that we have to serve, not just fulfill the duty, then fame will come into your hands.

If fame comes then can anyone destroy the fame and fame? Even fire cannot burn fame. It is said - "What can t Abla do, why can t Sindhu be contained? Why can t the land burn, why can t Kaal eat?" What can t Abla do, what can t be contained in the ocean, it is said that everything gets burnt in fire. Even iron and stone turn to ashes, no matter how much metal there is even gold melts, so what cannot burn in fire and what does time not eat? Time eats everyone, whoever is born has to die.

Then it was said that she who does not have a husband cannot give birth to a son, the burden of sin cannot be contained even in the ocean, the bundle of sin is very big. Fame cannot burn, time does not eat itself, nor can it eat, the one who has created time, pulls me when the world of time, when there is a great disaster, He has the pleasure of being limited, then he gets limited, otherwise not himself, but he includes those below, whenever he wants, it is in his power to include 33 crore Durga, 10 crore Shambhu, Brahma Vishnu Mahesh, Surya, The moon, the stars, the earth, all this is in his power.

So, the name comes only to those who worked for others, so all these are things to think about and understand, if you catch small things, then your world of lovers will be created as well as the next world too.

https://youtu.be/utQKT5nMrik?si=HXBGcNjjPVV31sXw
 
Param Pujya Baba Umakant Ji Maharaaj Ka Dinaank 13 Sitambar 2023, Saayan 8 Baje, Baaba JaiGuruDev Aashram, Osiyaan Rod, Daeejar, Jodhapur, Raajasthaan
 
 
जय गुरु देव
अधिक जानकारी के लिए आप बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था, उज्जैन, मध्य प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट www.jaigurudevukm.com और संस्था का अधिकृत यूट्यूब चैनल jaigurudevukm पर जाये।
 

क्या आपको पता है...?

  • परम पूज्य परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने अपने आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परम पूज्य परम संत बाबा उमाकान्त जी महाराज से सम्बन्धित यह विशेष बात कही थी कि ....

    शरीर में कोई तकलीफ बीमारी या परेशानी है तो इनसे दवा पूछ लिया करो, ठीक हो जायेगी।...Read More