जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
धर्म और कर्म क्या होता है?

dharm aur karm kya hota hai?

जय गुरु देव

परम पूज्य बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 24 सितम्बर 2023 , रविवार, सुबह 10 बजे, बावल (हरियाणा) में सत्संग के माध्यम से बताया कि

धर्म और कर्म क्या होता है?

पुरे विश्व में बहुत से धर्म हो गए, बहुत सी जातियाँ हो गयी लेकिन कर्म तो वही रहा, कौनसा कर्म? सुबह उठो, लेट्रिन पेशाब के लिए जाओ, वो तो बदला नहीं। पेट में डालो, चाहे रोटी डालो, चाहे चावल डालो, चाहे ये विदेशो में कई दिनों का रखा रहता है रोटी जिसको डबल रोटी कहते हैं उसको खाओ, कुछ न कुछ तो डालना है ही, तभी तो ये शरीर चलेगा। तो ये कहीं नहीं बदलता है, और जब ये समझ में आ जाता है कि क्या चीज खाने से आदमी स्वस्थ रहेगा, कैसी वाणी बोलने से लड़ाई झगड़े से बचा रहेगा, किस तरह का कर्म करेगा तो वो सुखी रहता है।

मानव का कर्म क्या है, इसको कौन सिखाता है? इसको धर्म सिखाता है। वो कौनसा धर्म? जिसको उस प्रभु ने बताया। कर्म क्या होता है? कर्त्तव्य आदमी का क्या होता है? फर्ज क्या होता है? किस तरह से रहा जाए, किस तरह से खाया जाए, किस तरह से घर में एक दूसरे के साथ व्यवहार किया जाए। भाई भाई का क्या प्रेम होता है, पिता पुत्र का कर्तव्य क्या होता है, प्रेम क्या होता है, इसको कौन सिखलाता है? इसको धर्म सिखलाता है। कौन सा धर्म? जिसको उस प्रभु ने बनाया, मानव धर्म जिसको कहा गया।

आज धर्म के नाम पर लोग क्यों लड़ रहे हैं?

उस वक्त पर सबसे पहले जब दुनिया बनी थी तो एक ही धर्म था, एक ही विद्या थी, एक ही बोली बानी थी। जैसे इस समय आदमी का भोजन, सोने का, बच्चा पैदा करने का नियम है, जैसे हाथ, पैर, कान, नाक सब के हैं, ऐसे उस समय भी था, यही चीजें उस समय पर भी थी। तो उस समय पर एक नियम था, एक तरह का भोजन था, एक ही भाषा संस्कृत थी और एक ही धर्म था जिसको सनातन धर्म कहा गया।

सनातन धर्म क्या है? जो बहुत दिनों से चला आ रहा है, जिसको खतम नहीं होना है और जो शुरू से ही चला है लेकिन सनातन धर्म का मतलब क्या है? सनातन धर्म कहते किसको है? इसको लोगों ने अपने अपने तौर तरीके से मोड़ करके, तोड़ करके लोगों के सामने रख दिया। इसीलिए देखो लोग धर्म के नाम पर लड़ रहे हैं, धर्म के लिए मर मिट रहे हैं, धर्म के नाम पर लोगों को बरगला रहे हैं। मुख्य कारण यही है कि सनातन धर्म क्या है इस चीज को समझ नहीं पा रहे हैं।

अधिक जानकारी के लिए पूरा सत्संग सुने:-
https://www.youtube.com/live/_X_ZfWr-Q-A?si=b_Qi9jkfu3PVEulD

Jai Guru dev

Most revered Baba Umakant Ji Maharaj told through satsang on 24 September 2023, Sunday, at 10 am, in Bawal (Haryana) that

What is Dharma and Karma?

There have been many religions in the whole world, many castes but the karma remains the same, which karma? Get up in the morning, go to the latrine to pee, that hasn t changed. Put it in the stomach, whether you put roti, or rice, even if it is kept for many days in foreign countries, eat the roti which is called double roti, something has to be put in it, only then this body will run. So this does not change anywhere, and when it is understood that what food will keep a person healthy, what speech he will utter will keep him safe from fights, what kind of work he will do, then he remains happy.

Who teaches what is human duty? Religion teaches this. Which religion is that? Which the Lord told. What is karma? What happens to a man of duty? What is duty? How to live, how to eat, how to behave with each other at home. What is the love between brother and brother, what is the duty of father and son, what is love, who teaches this? Religion teaches this. what religion? Which was created by that Lord, which was called human religion.

Why are people fighting in the name of religion today?

At that time, when the world was first formed, there was only one religion, only one knowledge, only one language. Just as at this time there are rules for man to eat, sleep and give birth to a child, like everyone has hands, feet, ears, nose, it was like that at that time also, these things were there at that time too. So at that time there was one rule, one type of food, one language which was Sanskrit and there was only one religion which was called Sanatan Dharma.

what is Sanatan religion? Which has been going on for a long time, which is not going to end and which has been going on since the beginning, but what is the meaning of Sanatan Dharma? What is called Sanatan Dharma? People twisted it in their own way, broke it and presented it to the people. That s why people are fighting in the name of religion, dying for religion, misleading people in the name of religion. The main reason is that they are not able to understand what Sanatan Dharma is.
 
Most revered Baba Umakant Ji Maharaj told through satsang on 24 September 2023, Sunday, at 10 am, in Bawal (Haryana) that What is Dharma and Karma?
 
 
जय गुरु देव
अधिक जानकारी के लिए आप बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था, उज्जैन, मध्य प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट www.jaigurudevukm.com और संस्था का अधिकृत यूट्यूब चैनल jaigurudevukm पर जाये।
 

क्या आपको पता है...?

  • परम पूज्य परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने अपने आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परम पूज्य परम संत बाबा उमाकान्त जी महाराज से सम्बन्धित यह विशेष बात कही थी कि ....

    शरीर में कोई तकलीफ बीमारी या परेशानी है तो इनसे दवा पूछ लिया करो, ठीक हो जायेगी।...Read More