जय गुरु देव
परम पूज्य बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 24 सितम्बर 2023 , रविवार, सुबह 10 बजे, बावल (हरियाणा) में सत्संग के माध्यम से बताया कि
आगे आने वाले समय में लाखों-लाख की भर्ती इसमें रोज होने लग जाएगी
यह जो मैं आपको बताया, ये सनातन धर्म है, ये मानव धर्म है, ये जो रुहों को निजात दिलाने का, ये जो जीवात्मा को अपने घर पहुंचाने का, ये जो सोल (soul) को स्पिरिचुअल पावर से यानी अपने परमात्म शक्ति से मिलवाने का है, ये विद्या हमेशा रही है और भविष्य में रहेगी, और आगे आने वाले समय में लाखों-लाख की भर्ती इसमें रोज होने लग जाएगी। आपको मैं बता रहा हूं, ऐसे इसको कोई खत्म नहीं कर सकता, कितना भी प्रयास करें लेकिन खत्म नहीं कर सकते, बल्कि खत्म करने में जो लगे हुए हैं, वही खत्म हो जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए पूरा सत्संग सुने:-
https://www.youtube.com/live/_X_ZfWr-Q-A?si=b_Qi9jkfu3PVEulD
Jai Guru dev
Most revered Baba Umakant Ji Maharaj told through satsang on 24 September 2023, Sunday, at 10 am, in Bawal (Haryana) that
In the times to come, lakhs and lakhs of recruitment will start taking place every day.
This which I told you, this is Sanatan Dharma, this is human religion, this which helps in liberating the souls, this which helps in taking the soul to its home, this which helps in uniting the soul with the spiritual power i.e. with our divine power. Yes, this education has always been there and will remain so in the future, and in the times to come, lakhs and lakhs will start getting recruited in it every day. I am telling you that no one can end it like this, no matter how much they try, they cannot end it, rather those who are engaged in ending it will end up being the same.
|