जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! भूमि का क्या असर होता है..?

Question:- ...?

उत्तर - महात्माओं ने कहा है कि भूमि का भारी असर होता है । जिस भूमि पर ऋषियों, मुनियों, महात्माओं ने तप किया, साधना की, भजन किया वह भूमि पवित्र मानी जाती है । ऐसे भूमि पर निवास करने से शान्ति मिलती है मन की चंचलता दूर होती है बुद्धि में विवेक आ जाता है । इसीलिए लोग तीर्थों में जाते हैं। ऐसी भूमि पर गैजन बनता है | अच्छी नहीं वहा प्रेतात्मायें निवास करती हैं और जो वहां जाता है उन्हें पेरशान करती हैं |

भूमि का ही असर था कि त्रेता में श्रवण कुमार जैसे आज्ञाकारी पुत्र का दिल्ली लगी । शराब का यह गुण है कि शराब मानस मांगता
है । शराब और मानस का सेवन करने पर मनुष्य विषय चाहता है । आज विषय विकार का असर सारे देश में व्याप्त हो गया है और बढ़ता हो जा रहा है । दिल्ली की भूमि से हटकर जब तक राजधानी नहीं बदलेगी तब तक सुख और शान्ति की बात करना कोरी कल्पना है | पवित्र भूमि पर बैठकर जब तक देश का शासन नहीं किया जाएगा जनता खुशहाल नहीं हो सकती |

Swami ji! What is the effect of land..?

Answer - Mahatmas have said that land has a huge impact. The land on which sages, sages and mahatmas did penance, did sadhana and worshiped, that land is considered sacred. By living on such a land, one gets peace, the restlessness of the mind goes away and wisdom comes in the mind. That is why people go to pilgrimages. Gaijn is built on such land. It is not good that ghosts reside there and trouble those who go there.

It was the influence of the land that an obedient son like Shravan Kumar came to Delhi in Treta. The quality of alcohol is that the mind demands alcohol.
Is . When a person consumes alcohol and manas, he wants sex. Today the impact of mental disorders has spread across the country and is increasing. Unless the capital is shifted from the land of Delhi, talking about happiness and peace is a mere imagination. Unless the country is ruled sitting on sacred ground, the people cannot be happy.