जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- गुरु के चरणो का कौन आशिक होगा ?

Question:- Guru Ke Charano Ka Kaun Aashik Hoga ?...?

प्रश्न:- गुरु के चरणो का कौन आशिक होगा ? | Who will be the lover of the Guru s feet?

उत्तर:- जिसमें यह बातें पाई जावें। एक तो जिसमें मान नहीं है। दूसरा निर्लोभी है। गुरु और संगत में अपना तन लगाता हो। चौथा जिसमें क्रोध न हो। पांचवा सन्तों साधुओं की जिसके चित्त में कदर हो और इनका आदर करता हो। छंठवा जिसमें हर वक्त चिंता हो कि नर शरीर भजन के वास्ते पाया है और हर वक्त भजन में लगा रहता हो। ऐसा जीव गुरु के चरणों का आशिक होता है।

Answer:- In which these things are found. One that has no respect. The second one is greedy. You devote your body to the Guru and the company. Fourth, there is no anger. Fifth, one who has respect for saints and sages and respects them. Chhanthva in which one is always worried that he has got a male body for the sake of bhajan and remains engaged in bhajan all the time. Such a soul is a lover of the Guru s feet.