जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! भजन ध्यान स्नान कर के बाद करुं या इसके पहले भी कर सकती हूँ..?

Question:- Swami Ji! Bhajan Dhyaan Shanan Kar Ke Baad Karun Ya Isake Pahale Bhee Kar Sakatee Hoon..?...?

उत्तर - भजन करने से कोई छूआ-छूत नहीं | किसी भी समय किसी अवस्था में कर सकती हो कोई परहेज नहीं । स्नान करने न करने का कोई बन्धन नही है । भजन आत्मा से किया जाता है शरीर से नहीं | शरीर तो जड़ है और आत्मा चेतन है । चेतन से चेतन परमात्मा का ध्यान होता है भजन होता है । महीने प्रतिदिन भजन करना चाहिए । जितनी बार कर सको भजन ध्यान कर सकती हो। सुमिरन चौबीस घण्टे में एक बार अवश्य करना चाहिए । अगर इच्छा हो और पहले ठीक से न हुआ हो तो दुबारा भी सुमिरन किया जा सकता है |

Swami ji! Should I do bhajan meditation after taking bath or can I do it before that also..?

Answer: There is no untouchability in doing bhajan. You can do it at any time and in any situation, there is no restriction. There is no restriction on not taking bath. Bhajan is done from the soul and not from the body. The body is inanimate and the soul is conscious. From conscious to conscious God, there is meditation and bhajan. Bhajan should be done every day of the month. You can meditate on the bhajan as many times as you can. Remembrance must be done once in twenty-four hours. If there is a desire and it was not done properly earlier then it can be remembered again.