जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! आदत नहीं छूटती है क्या करें ? कैसे मेरा सुधार होगा..?

Question:- Swami Ji ! Aadat Nahin Chhootatee Hai Kya Karen ? Kaise Mera Sudhaar Hoga..?...?

उत्तर - आदत का पलटना महान कठिन काम है | यह ठीक उसी प्रकार है जैसे जानवर से इन्सान बनाना हो । जैसे रस्सी जल जाती है पर ऐंठन नहीं जाती ठीक उसी प्रकार विकारी अंग तो छूट जाते हैं पर स्वभाव नहीं बदलता । जिसमें जो स्वभाव प्रबल है कह देर अबेर अपना इजहार और अवसर जरुर पैदा करता है । जैसे शराबी है वह बहुतेरी कसमें खाता है कि फिर कभी शराव नहीं पियेंगे पर जब वक्त आता है तब वादे भूल जाता है |

मनुष्य का स्वभाव सत्संग से व गुरु की दया से ही बदल सकता है । इसलिए सत्संग बहुत जरूरी है जब भी मौका मिले गुरु के समीप जाकर उनका सत्संग सुनो | धीरे-धीरे आदत बदल जाएगी । सत्संग नहीं सुनोगे और महीनों महीनों तक न दर्शन करोगे और न ही सत्संग में हाजिरी दोगे तो जो स्वभाव पड़ गया है वह नहीं छूटेगा । बुरी आदत पड़ जाती है वह जल्दी छूटती नहीं । प्रार्थना करते रहो और सत्संग सुनते रहो तो कुछ समय बाद स्वभाव परिवर्तन हो जाएगा

Swami ji! I can t get rid of the habit, what to do? How will I improve..?

Answer: Changing a habit is a very difficult task. This is just like converting an animal into a human being. Just as a rope gets burnt but the spasm does not go away, in the same way the diseased organs are released but the nature does not change. In which whatever nature is strong, sooner or later it manifests itself and creates opportunities. Like an alcoholic, he swears many times that he will never drink alcohol again, but when the time comes, he forgets the promise.

Man s nature can change only through satsang and by the mercy of Guru. That s why satsang is very important. Whenever you get a chance, go near the Guru and listen to his satsang. Gradually the habit will change. If you do not listen to satsang and neither visit nor attend satsang for months, then the nature that has developed will not go away. A bad habit is formed and it does not go away quickly. Keep praying and listening to satsang and after some time your nature will change.