जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! आत्मा की दिव्य दृष्टि खुले और परमात्मा का दर्शन हो इसके लिए इन्सान को क्या करना चाहिए?

Question:- Swami Ji ! Aatma Kee Divy Drshti Khule Aur Paramaatma Ka Darshan Ho Isake Lie Insaan Ko Kya Karana Chaahie?...?

उत्तर:- ऐसे लोगों को जो जीवन काल में रूहानी सफर करके आसमानों के ऊपर रह रहे ईश्वर, खुदा या गाड को देखना चाहते हैं या उनसे मिलना चाहते हैं तो उन्हें चाहिए कि कुछ-दुनियां की मुहब्बत कम करें | स्त्री, बच्चे, जमीन, जायदाद आदि की तरफ़ से थोड़ा मन को समेटकर परमार्थ का चिन्तन करें कि यह शरीर किराए का मकान है और समय पूरा होने पर इसे खाली करना पड़ेगा । मरने के बाद अच्छे बुरे कर्मों के मुताबिक इन्साफ यमराज के दरबार में होगा।

इसलिए कर्म बन्धन और जन्म-मरण से छुटकारा पाने के लिए पूरे गुरु या फकीर महात्मा की सोहबत करें जो परमात्मा के पास हर रोज जाते और आते हों । ऐसे महात्मा मिल गए और उनसे रास्ता मिल गया तो भजन ध्यान इबादत करके जीते जी रूह को जिस्म सें अलग करके अर्थात् जीते जी मौत की अवस्था को प्राप्त होकर स्वर्ग बैकुण्ठ आदि लोकों के आगे पहुंचकर ईश्वर का दर्शन दीदार किया जा सकता है । उनको हिन्दुओं ने ईश्वर कहा मुसलमानों ने खुदा और ईसाइयों ने गॉड कहा है।

Question:- Swami ji! What should a person do for the divine vision of the soul to be opened and God to be seen?

Answer:- Those people who want to see or meet God, God or God living above the skies through spiritual journey during their lifetime, then they should reduce their love for some worlds. Concentrate your mind a little and think about the welfare of your wife, children, land, property etc. that this body is a rented house and at the end of time it will have to be vacated. After death, justice will be given in the court of Yamraj according to good and bad deeds.

Therefore, to get rid of the bondage of karma and the cycle of birth and death, one should associate with a Guru or a Fakir Mahatma who goes to God every day. If one finds such a Mahatma and finds the path from him, then by doing bhajan, meditation and worship one can separate the soul from the body while alive, that is, after attaining the state of death while alive, one can reach beyond heaven, Vaikuntha etc. worlds and have the darshan of God. Hindus called him Ishwar, Muslims called him Khuda and Christians called him God.