जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! भगवान कैसे मिलेगा?

Question:- Swami Ji ! Bhagavaan Kaise Milega?...?

उत्तर:- भगवान का मिलना बड़ा आसान है। किसी ने एक महात्मा जी से पूछा कि भगवान कितनी देर में मिलेगा तो महात्मा जी खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। उन्होंने एक पौधे को उखाड़ा और दूसरी तरफ लगा दिया। फिर बोले कि भगवान इतनी देर में मिलता है। कहने का मतलब ये कि जो तुम्हारा ध्यान दुनियां में रमा हुआ है उसे उधर से हटा कर इधर लगा दो तो भगवान मिल जाएगा। भगवान तो पहले से ही मौजूद है, केवल तुम्हारी आंख पर परदा पड़ा है जिससे दिखाई नहीं देता ।

परदा साफ हो जाय तो भगवान सामने है, साकार है। जैसे बादल आ गया और सूर्य छिप गया। बादल हट जाय तो सूर्य चमकने लगता है। सूर्य अपनी जगह पर है बादलों की वजह से नहीं दिखाई पड़ता । इसी तरह जीवात्मा पर कर्मों के परदे जमा हैं जिससे उसकी दिव्य आंख बन्द हो गई है। कर्मों के परदे अगर साफ हो जाय॑ तो दिव्य दृष्टि खुलजायेगी और परमात्मा सामने दिखाई देने लगेगा ।

Question:- Swami ji! How to find God?

Answer:- It is very easy to meet God. Someone asked a Mahatma ji that how long will it take to meet God. Mahatma ji was planting paddy in the field. He uprooted a plant and planted it on the other side. Then he said that God is found after such a long time. What I mean to say is that if you remove your attention from the world and focus it here, you will find God. God is already present, only there is a veil over your eyes so that it cannot be seen.

If the curtain is cleared then God is in front of you, he is real. Like the clouds came and the sun hid. When the clouds go away the sun starts shining. The sun is at its place and cannot be seen because of the clouds. Similarly, the veil of karma has gathered over the soul due to which its divine eyes have been closed. If the veil of karma is cleared then the divine vision will open and God will become visible.