जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! चारो तरफ आशान्ति फैली हुई है क्या किया जाय ?

Question:- Swami Ji ! Chaaro Taraph Aashaanti Phailee Huee Hai Kya Kiya Jaay ?...?

उत्तर - भजन ! भजन से ही सुख मिलेगा । भजन वो नहीं जो ढोलक हारमोनियम पर गाते बजाते हैं | भजन करने का तरीका सन्त बताते हैं जो उस मालिक के पास हर क्षण आते जाते रहते हैं, उनकी दिव्य दृष्टि खुली होती है । ऐसे सन्त, महापुरुष का अवतार हिन्सा मिटाने, अहिंसा की स्थापना करने, नफरत मिटाने, मनुष्यों के हृदय में दया भाव लाने और उन्हें सही रास्ते पर चलाने के लिए होता है |

लोग ऐसे महापुरूष की बातों की अवहेलना करने लगते हैं तब काल भगवान की विकराल दृष्टि पड़ती है जिससे महान कष्ट लोगों को कर्मानुसार होता है । कुदरत कभी सूखा, कभी बाढ़, कभी महामारी, कभी भूकम्प आदि द्वारा सजा देती है और जनता अकाल मृत्यु को प्राप्त होती है । इन प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए संतों का सहारा लेना पड़ेगा और उनसे रास्ता लेकर जब भजन किया जाएगा तभी रक्षा हो सकती है, अमन चैन हो सकता है

Swami ji! There is unrest all around, what should be done?

Answer: Bhajan! You will get happiness only through bhajan. Bhajans are not those which are sung and played on the dholak and harmonium. The method of performing bhajan is explained by the saints who keep coming to that Master every moment, their divine vision is open. The incarnation of such a saint and a great man is to eliminate violence, establish non-violence, eliminate hatred, bring compassion in the hearts of humans and guide them on the right path.

When people start ignoring the words of such a great man, then Lord Kaal casts a terrible glance due to which people suffer great hardships as per their karma. Sometimes nature punishes with drought, sometimes flood, sometimes epidemic, sometimes earthquake etc. and people suffer untimely death. To save ourselves from these natural calamities, we will have to take the help of saints and only when we take the path from them and worship them, we can be safe and have peace.