जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! दुनियाँ कहती है कि मरने के बाद मुंक्ति मिलेगी तो क्या यह सच है ?

Question:- Swami Ji ! Duniyaan Kahatee Hai Ki Marane Ke Baad Munkti Milegee To Kya Yah Sach Hai ?...?

उत्तर - यह सच नहीं है | सन्त ऐसी मुक्ति को नहीं मानते । अगर मैं आज एक रुपया नहीं दे सकता, और कहूँ कि दो चार साल बाद दस हजार रुपया दे दूँगा तो क्या भरोसा किया जा सकता है? इसीलिए जो पूरे सन्त है और आदि से अन्त का और अन्त से आदि का सब भेद जानते हैं वे कहते हैं कि अगर जीते जी मुक्ति का आनन्द नहीं आयी तौं/ मरने के बाद कोई भरोसा! नहीं यह झूठी बाते है | जो जीते जो अनपढ़ हैं वो मरा हुआ भी अनपढ़ ही रहें ।

जीवात्मा का ज्ञान अगर मरने की पहले प्राप्त कर लिया जाय तो मरने के बाद भी वह बरकरार रहेगां जीते जी मुक्ति को प्राप्त करने के लिए उस गुरु के पास जाना होगा जो जीते जी मुक्त हो चुका हो और रुहानी मण्डलों की नित्य सैर करता हो । ऐसा गुरु नाम से, शब्द से, आसमानी आवाज से रूह को, जीवात्मा को जोड़ देता है फिर वो भी आसमानों की सैर करने लगती है और जीते जी अपने प्रियतम को, मालिक को, परमात्मा को जो सत्तदेश में रहता है प्राप्त कर लेती है । ये वो दरबार है जहाँ तमाम मुक्तियाँ पानी भरती है।

Swami ji! The world says that after death we will attain salvation, is it true?

Answer: This is not true. Saints do not believe in such liberation. If I cannot give a single rupee today, and say that I will give ten thousand rupees after two-four years, then can I be trusted? That is why those who are complete saints and know the difference between the beginning and the end and the beginning and the end say that if you do not enjoy the joy of liberation while alive, then there is no hope after death! No, these are false things. Those who are alive and illiterate remain illiterate even when they die.

If the knowledge of the soul is acquired before death, it will remain alive even after death.
To attain liberation, one has to go to a Guru who has been liberated while alive and who visits spiritual places daily. Such a Guru connects the soul, the soul with the name, with the words, with the heavenly voice, then it also starts traveling in the skies and while alive, attains its beloved, the Master, the Supreme Soul who lives in Sattadesh. This is the court where all the freedoms flow.