जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! गुरु की निन्दा सुनने से क्या पाप लगता है ?

Question:- Swami Ji ! Guru Kee Ninda Sunane Se Kya Paap Lagata Hai ?...?

उत्तर - शिष्य अगर मैले हदय उनकी निन्दा करता है या सुनता है तो इससे उसका नुकसान होता है । गुरु निन्दा कान से नही सुनना चाहिए | यह परहेज बड़ा जरुरी है । हमें नाम की कदर नहीं । नाम मुफ्त में मिल गया और मुफ्त में सत्संगी हो गए । घरों में जितने भी झगड़े होते हैं अधिकतर दुनियां की बातों के पीछे होते हैं, दुनियादारी के झगड़े होते हैं | सत्संग से ही बातें समझ में आती हैं ।

हम सत्संग में बैठे नहीं और बैठे भी तो ध्यान से वचनों को सुनें नहीं तो भ्रम सदा बना रहेगा। निन्दा किसी की भी न करनी चाहिए न सुननी चाहिए । इससे कर्मों का भार जीवात्मा पर आता है | जो भजनानन्दी होते है वे इस बात पर बराबर ध्यान देते रहते हैं । सन्त सतगुरु की निन्दा जहां होती हो वहां से हट जाना चाहिए । नानक जी ने कहा है कि :

सन्त की निन्दा नानकां, फिर फिर नरके जाय


Swami ji! Is it a sin to listen to the Guru s criticism?

Answer - If the disciple criticizes or listens to them with an unclean heart, it causes harm to him. One should not listen to the criticism of Guru. This avoidance is very important. We don t care about the name. Got the name for free and became satsangi for free. Most of the fights that take place in homes are based on worldly matters, worldly matters. Things are understood only through satsang.

We do not sit in satsang and even if we sit, we should listen to the words carefully otherwise confusion will always remain. One should not criticize or listen to anyone. Due to this, the burden of karma falls on the soul. Those who are Bhajananandi keep paying equal attention to this matter. One should move away from places where Saint Satguru is criticized. Nanak ji has said that:

If you insult a saint, Nanak, you will go to hell again.