जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! गुरुमुख और सनसुख की वात जो आप बताते हैं उसका क्या मतलब है..?

Question:- Swami Ji ! Gurumukh Aur Sanasukh Kee Vaat Jo Aap Bataate Hain Usaka Kya Matalab Hai..?...?

उत्तर:- दोनों आँखों के पीछे जीवात्मा जहां वेठी ह वहां मन भी बैठा है । मन जीवात्मा का दश्मन है ओर उसका बरावर निगरानी करता रहता है । आत्मा चेतन है ओर मन जड़ हे और आत्मा की चेतनता से वह काम करता है। यह ठीक उसी प्रकार है जैसे यह शरीर आत्मा की चेतनता से काम करता है हिलता डोलता है और जब जीवात्मा इसम से निकल जाती है तब यह मिट्टी है यह मन चोरी, ठगी, वेइमानी, .कत्ल और तमाम अनैतिक कार्यों की तरफ ले जाता है जिसकी सजा जीवात्मा नरकों और चौरासी लक्ष योनियों में भोगती है ।

नामदान लेने, के बाद सुमिरन, ध्यान, भजन द्वारा मन दश में किया जाता है। मन को और गुरु को सामने खड़ा कर लो | मन का कहा मानकर विषय विकारों में फंस गए तो मनमुख कहलाओगे और गुरु की बात मानकर भजन करोगे सदाचारी जीवन बिताओगे तो गुरुमुख कहलाओगे |

Question:- Swami ji! What is the meaning of what you tell about Gurmukh and Sunsukh?

Answer:- Where the soul is sitting behind both the eyes, the mind is also sitting there. The mind is the enemy of the soul and keeps monitoring it constantly. The soul is conscious and the mind is inanimate and it works with the consciousness of the soul. It is exactly the same way that this body works with the consciousness of the soul, it oscillates and when the soul leaves it then it becomes dust. This mind leads to theft, cheating, dishonesty, murder and all the immoral activities which lead to The soul suffers punishment in hells and eighty-four lakh births.

After taking Namdaan, meditation, meditation and bhajan are done in Man Das. Keep your mind and Guru in front. If you follow the dictates of your mind and get trapped in sensual vices, you will be called Manmukh, and if you listen to your Guru and worship him and lead a virtuous life, you will be called Gurumukh.