जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! झिलमिल ज्योति क्या होती है ?

Question:- Swami Ji ! Jhilamil Jyoti Kya Hotee Hai ?...?

उत्तर:- जब साधक ध्यान करता है और उसकी आंख के ऊपर का पर्दा फटता है तो तीन तरह की ज्योति दिखाई पड़ती है । पहली झिलमिल ज्योति दूसरी अग्रज्योति और तीसरी शिखा ज्योति । झिलमिल ज्योति में विष्णु का बासा है । वे शंख-चक्र, पदम, गदा धारण किए हुए हैं पर उनकी शकल या वह शंख, चक्र, पदम, गदा ऐसा नहीं जैसा कि मूर्ति में तुम यहां देखते हो । वह अजीब ही है । उनके साथ में लक्ष्मी जी रहती हैं परन्तु ऐसी लक्ष्मी नहीं जैसी तुम यहां देखते हो । विष्णु-भगवान सृष्टि में पालन का काम देखते हैं |

अग्र ज्योति में ब्रह्मा जी चतुरानन स्वरुप में दिखाई देते हैं । उनका स्वरुप भी यहां जैसा नहीं जो दिखाया जाता है । उनके साथ सावित्री रहती हैं । ब्रह्मा उत्पत्ति का कार्य करते हैं । शिखा ज्योति में शिव जी का दर्शन होता है । जटा जूट के साथ अजीब सुन्दर सूरत वहां दिखाई पड़ती है । उनके साथ में पार्वती है । शिव जी प्रलय यानी संहार का काम करते हैं । उनके साथ पार्वती हैं । ये वो पार्वती नहीं जो यहां मृत्युलोक में आई थी | इन सबके ऊपर चौथी ज्योति है |

ये ज्योति तीनों देवताओं की माता है जिन्हें आद्या महाशक्ति कहते हैं । इसी ज्योति में उनका दर्शन होता है । चाहे विष्णु को पाना हो या ब्रह्मा या शिव को पाना हो दिव्य चक्षु शिव नेत्र का खुलना आवश्य है | उस आख के खुलने पर किसी भी देवी देवता के दर्शन हो सकते हैं । जीवात्मा इस शरीर में दोनों आंखों के पीछे बैठी है । उसमें एक आँख है जिसे तीसरी आँख कहते हैं । वो चेतन है । चेतन आँख से ही चेतन देवी, देवता या परमात्मा का दर्शन किया जाता है |

Question:- Swami ji! What is flickering light?

Answer:- When a seeker meditates and the curtain above his eyes gets torn, three types of light are seen. First flickering light, second front light and third crest light. Vishnu resides in the flickering light. He is wearing the conch, chakra, padma and mace, but his face or the conch, chakra, padma and mace are not as you see here in the idol. That is strange. Goddess Lakshmi lives with them but not the kind of Lakshmi you see here. Vishnu-Lord looks after the work of maintenance in the creation.

Brahma ji is seen in Chaturanan form in the front light. His form is also not what is shown here. Savitri lives with them. Brahma does the work of creation. Lord Shiva is seen in Shikha Jyoti. A strange beautiful appearance is seen there with coir jute. Parvati is with him. Lord Shiva does the work of destruction. Parvati is with him. This is not the Parvati who came here to the mortal world. Above all this is the fourth light.

This light is the mother of all three gods and is called Aadya Mahashakti. He is seen in this light. Whether one wants to attain Vishnu or Brahma or Shiva, it is necessary to open the divine eye Shiva. When that eye is opened, any deity can be seen. The soul is sitting behind both the eyes in this body. It has one eye which is called the third eye. He is conscious. The conscious Goddess, God or Supreme Soul can be seen only through the conscious eye.