जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! कर्म की ईश्वरीय विधान क्या है?

Question:- Swami Ji ! Karm Kee Eeshvareey Vidhaan Kya Hai?...?

उत्तर - मनुष्य शरीर की उम्र विधाता ने निर्धारित नहीं की है बल्कि स्वांसों की पूंजी दी है । हम गिनती की स्वासों को चाहे जल्दी खर्चे कर दें अथवा देर में खर्च करें यह हमारे ऊपर है । जिस दिन अखिरी स्वांस निकलेगी उसी समय यह शरीर गिर जाएगा और आत्मा निकल जाएगी |
हम लोग जो कुछ भी कर्म इस जन्म में करते हैं उसका फल अगले जन्म का भाग्य बन जाता है ।

कर्मों का कुछ हिस्सा काल भगवान हमारे संचित कोष में रख देते हैं ताकि कभी हमारे कर्म खत्म हो जांय तो इस भण्डार में से हमें वे दिए जांय, परन्तु ऐसा अवसर शायद कभी नहीं आता । कर्म के बिना काल भगवान किसी भी आत्मा को शरीर के बन्धन में नहीं रख सकते और काया के बिना कर्म नहीं हो सकता | यह काम भगवान की मर्जी हैं कि वह संचित कर्मी जोड़ दे या क्रियामान कर्मा के कोष में मिला दे अच्छा करें अथवा बुरा फल भोगना पड़ेगी |

Question:- Swami ji! What is the divine law of karma?

Answer: The Creator has not determined the age of the human body but has given the age of breaths. It is up to us whether we spend the counting breaths early or late. The day the last breath is taken, this body will fall and the soul will leave. Whatever action we do in this life, its result becomes the fate of the next life.

Lord Kaal keeps some part of our deeds in our accumulated treasure so that if ever our deeds end, they can be given to us from this treasure, but such an opportunity may never come. Without karma, Lord Kaal cannot keep any soul in bondage to the body and without body, karma cannot happen. It is God s will to decide whether He adds the accumulated karma or adds it to the corpus of active karma, whether it is good or one has to suffer bad consequences.