जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! लड़की की शादी की चिन्ता मुझे भजन करने नहीं देती क्या करूँ ?

Question:- Swami Ji ! Ladakee Kee Shaadee Kee Chinta Mujhe Bhajan Karane Nahin Detee Kya Karoon ?...?

उत्तर - यह दुनियां समस्याओं से भरी है । संसार संघर्ष का क्षेत्र है । यहाँ न कभी शान्ति रही है और न | कभी रहेगी । यहां रोज कोई न कोई समस्या बनी ही रहेगी । जिस स्थान पर मन और माया का जोर है वहा शान्ति कभी नहीं रह.सकती । कभी परिवार के झगड़े कभी समाज के झगड़े कभी देश के झगड़े, कभी जातियों के झगड़े और दुख यहां बने दी रहेंगे ।

आत्मा को शान्ति तभी मिलेगी जब वो किसी ऐसे महापुरुष की छत्रछाया में बैठी हो जिसने उस प्रभु का दर्शन दीदार किया हो और उसका रूप बन गया हो | शादी की चिन्ता भी करो और साथ ही भजन करो तो काम आसान हो जाएगा । अपना प्रयास और कर्तव्य करना चाहिए | प्रारव्ध पर विश्वास रखो | वक्त आ जाएगा तो सम्बन्ध होने में देर नहीं लगेगी । बरावर आते जाते रहना चाहिए |

Question:- Swami ji! Worry about my daughter s marriage doesn t let me do bhajan, what should I do?

Answer: This world is full of problems. The world is a field of struggle. There has never been peace here nor Will be there someday. There will always be some problem or the other here every day. There can never be peace in a place where mind and illusion are strong. Sometimes family feuds, sometimes society feuds, sometimes national feuds, sometimes caste feuds and sorrows will persist here.

The soul will find peace only when it is sitting under the shadow of a great man who has seen the Lord and has become His form. If you worry about marriage and also do bhajan, the work will become easier. We should do our efforts and duty. Have faith in destiny. When the time comes, it will not take long to have a relationship. One must keep coming and going.