जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! मौत के वक्त क्या होता है ?

Question:- Swami Ji ! Maut Ke Vakt Kya Hota Hai ?...?

उत्तर - जब जीवात्मा पानी रुह शरीर में सिमटती है तो रुह के साथ प्राण भी सिमटते है । रुह का भास सिमटकर आकाश में जाता है, त्राण उसके साथ जाते हैं। उस समय कुछ भी याद नहीं रहता । जब आत्मा शरीर से निकलकर आकाश में जाती है तो काल उस रुह की सारी जिन्दगी के कर्मों के मु्ताबिक उस पर बुद्धि छोड़ देता है और बुद्धि में सारी उम्र के कर्मों के मुताबिक इच्छा पैदा होती है । बच्चों में स्त्री में जानवरों में धन संपत्ति में जहाँ कहीं भी इच्छा जाएगी उसी के मुताबिक संसार में वापस जाने का ख्याल आएगा । मगर रास्ता नहीं मालूम । उस वक्त यमदूत आवाज देते हैं कि इधर आ जा, रास्ता इधर है ।

यमदूतों की आवाज किसी जाने पहचाने की सी आवाज प्रतीत होती है जो कि मृत्यु की ओर खींचती है । आवाज आती है कि मेरी ओर आओ | मैं वही हूँ जिसकी तुम्हें तलाश है । जब वह उस आवाज के पीछे जाता है तो काल उधर अपने मुँह खोले बैठा होता है | रुह उसके मुंह में जाकर चबाई जाती है । उस समय आखों से पानी निकलता है या डर के मारे टट्टी हो जाती है । इसके बाद फरिश्ते उसे इन्साफ के लिए पेश करते हैं और यमराज कर्मों के अनुसार सजा देते हैं, गेकों चौरासी में डाल देते हैं ।

Swami ji! What happens at the time of death?

Answer - When the soul gets confined in the water and soul body, then along with the soul, the life also gets confined. The spirit of the soul shrinks and goes to the sky, the breath goes with it. I don t remember anything at that time. When the soul leaves the body and goes to the sky, time leaves its intellect according to the deeds of that soul throughout its life and desires arise in the intellect according to its deeds throughout its life. Wherever the desire goes, in children, in women, in animals, in wealth, the thought of going back to the world will arise accordingly. But don t know the way. At that time Yamdoot calls out to come here, the way is here.

The voice of the Yamdoots seems to be the voice of a familiar person who pulls towards death. A voice comes saying come towards me. I am the one you are looking for. When he goes after that voice, Kaal is sitting there with his mouth open. The soul goes into his mouth and is chewed. At that time the eyes water or become numb due to fear. After this the angels present him for justice and Yamraj punishes him according to his deeds, putting him in Gekko Chaurasi.