जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! नित्य अवतार किसे कहते हैं ?

Question:- Swami Ji ! Nity Avataar Kise Kahate Hain ?...?

उत्तर - ऊपर से दो प्रकार की शक्तियाँ इस भूमण्डल पर आती हैं । पहली वह शक्ति हैं जिसे निर्मित्त अवतार करते हैं । जब समाज बिगड़ जाता है, पाप बढ़ जाता है वर्ण शंकरता फेल जाती है, स्त्री-पुरुष, वच्चे-बच्चियों का चारित्रिक पतन हो जाता है तो परमात्मा अपनी शक्तियों को यहां भेजता है | मां के गर्भ से बच्चे पैदा होते हैं । वे हमारी तरह से रहते हैं खाते पीते सोते जागते हैं । उनमें और हममें बाहर से कोई विशेष अन्तर नहीं होता |

राम और कृष्ण इसी तरह से आए और उन्होंने अपना काम कियां अधर्मियों का संहार किया और धर्म की स्थापना की । उनके जाने के बाद उनका इतिहास बना | दूसरा नित्य अवतार है । इन शक्तियों को सन्त कहते हैं । ये बराबर भूमण्डल पर रहती हैं और सृष्टि की सम्हाल करती रहती हैं । इन्हें गुप्त सन्त कहते हैं । ये नित्य सत्तलोक में जाकर यहां का समाचार देते रहते हैं |

प्रगट सन्त जीवों के उद्धार का काम करते हैं | जीवात्माओं को जो मानव शरीर में हैं उन्हें समझाते हैं कि तुम सब सत्तदेश की रहने वाली हो अपने घर चलो । पराये देश में कोई सुख नहीं । सत्तलोक अपना देश है । यहां कोई दुख तकलीफ नहीं आनन्द ही आनन्द है । जो जीव उनकी बात मान लेते हैं उन्हें देकर, सिध के राकर स्वर्ग, बैकुण्ठ, ईश्वरधाम ग्रह्मलोव आदि मण्डलों को दिखाते हुए सत्तलो पहुंचा देते हैं ऐसे सन्त सत्तपुरुष के अवतार कहे उते हैं ।

Question:- Swami ji! What is called Nitya Avatar?

Answer: Two types of powers come to this earth from above. The first is the power which the created beings incarnate. When the society deteriorates, sins increase, caste discrimination fails, the character of men, women and children deteriorates, then God sends His powers here. Children are born from the mother s womb. They live, eat, drink, sleep, wake up like us. There is no special difference between them and us externally.

Ram and Krishna came in this way and did their work, killed the unrighteous and established religion. After his departure his history was made. The second is Nitya Avatar. These powers are called saints. They live on the earth and take care of the universe. They are called secret saints. He goes to Sattalok daily and keeps giving news from here.

The revealed saints work for the salvation of living beings. We explain to the living souls who are in human bodies that you all are residents of Sattadesh, go to your homes. There is no happiness in a foreign country. Sattalok is our country. There is no sorrow or trouble here, there is only joy. Those living beings who accept their words, by giving them gifts and showing them to the worlds like heaven, Vaikuntha, God s abode, Grahamalov etc., such saints are said to be incarnations of Satpurusha.