जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! पारिवारिक कलह से बहुत दुःखी हूं क्या करू?

Question:- Swami Ji ! Paarivaarik Kalah Se Bahut Duhkhee Hoon Kya Karoo?...?

उत्तर - पति पत्नी, बहू-सास, लड़के-बाप, दोस्त-मित्र सबमें उदासी मिलेगी क्योंकि सभी स्वार्थ में एक दूसरे से बधे हैं । मुँह देखे की प्रीति है । उदासी की दुनिया में सिवाय उदासी के और क्या मिलेगा ? आशिक बनो तो ऐसे बनो ऐसी वस्तु से इश्क करो कि प्रेम कभी टूटे हीं नहीं | दुनिया के लोगों के साथ में रहकर आत्मा का झुकाव नीचे की ओर हो गया है और मन इन्द्रियों के दरवाजे पर आनन्द ढूंढ़ रहा है पर वहां क्षणिक आनन्द है, स्थायी आननद नहीं है ।

जीवात्मा प्रेम के समुद्र की एक बूंद है और वे अपने खोये प्रेम को खोज रही है । प्रेम आंखों के ऊपर आने पर मिलेगा । इसलिए भजन में मन को लगाओ और परिवार में रहकर अपना दायित्व निभाते हुए, दूसरों के वचनों को थोड़ा बर्दाश्त करते हुए मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने शेष जीवन को विताओ |

Swami ji! I am very sad due to family discord, what should I do?

Answer - Husband-wife, daughter-in-law, mother-in-law, son-father, friends-friends all will find sadness because everyone is tied to each other out of selfishness. Love to see the face. What else will you find in a world of sadness except sadness? If you become a lover then be like this, love such a thing that love never breaks. By living with the people of the world, the soul s inclination has become downwards and the mind is searching for happiness at the door of the senses, but there is momentary happiness, not permanent happiness.

The soul is a drop in the ocean of love and is searching for its lost love. Love will be found when it comes above the eyes. Therefore, concentrate your mind on bhajan and spend the rest of your life with hard work and honesty, while living in the family and fulfilling your responsibilities, while being a little tolerant of the words of others.