जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! सतसंग के क्या नियम है कृपा करके बताइए ?

Question:- Swami Ji ! Satasang Ke Kya Niyam Hai Krpa Karake Bataie ?...?

उत्तर - महापुरुषों के सत्संग में स्त्री-पुरुष, बच्चे बच्चियों को सिर ढक कर जाना चाहिए । ऐसा न करनी बेअदबी है । स्त्रियां साड़ी तथा बच्चियाँ डुपट्टा सिर पर रखे । समय का ख्याल रखना जरूरी है । पूरी सुनने पर समझ आती है । पूरी बात नहीं सुनोगे आधी बात सुनोगे तो अर्थ का अनर्थ हो जाएगा। अनुशासन में रहकर सत्संग सुनना चाहिए। जुबान मीठी हो । जो ऐसा करते हैं उन पर महापुरुषों की दया हो जाती है |

Swami ji! Please tell what are the rules of Satsang?

Answer - Men, women, children and girls should go to the satsang of great men with their heads covered. It is disrespectful not to do so. Women wear saree and girls wear dupatta on their heads. It is important to take care of time. Understanding comes after listening completely. If you don t listen to the whole thing, if you listen to half the thing then the meaning will be ruined. One should listen to satsang while being disciplined. May your tongue be sweet. Those who do this get the mercy of great men.