जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! सत्संग के वचन सुनते हैं मगर यकीन नहीं आता क्या करें ?

Question:- Swami Ji ! Satsang Ke Vachan Sunate Hain Magar Yakeen Nahin Aata Kya Karen ?...?

उत्तर - अगर समझ आ जाय तो एक वाक्य ही काफी है । सत्संग में बार-बार समझाया जाता है कि अगर तुम्हें गुरु का दर्शन करना है तो वह तुम्हारे अन्दर बैठा है । दोनों आँखों के ऊपर तीसरा तिल है । रास्ता अन्दर ही अन्दर गया है । आत्मा दोनों आंखों के बीच में बैठी है और अपने प्रकाश को नीचे तक उसने फैलाया है जिसके कारण शरीर हरकत करता है हिलता डुलता है के । ध्यान के वक्त प्रकाश को समेट कर आंखों तक लाना है । फिर उसके बाद अन्तर जगत का रास्ता प्रारम्भ होता है।

पहले तारा मण्डल दिखाई देगा फिर सूर्य मण्डल और उसके बाद चन्द्र मण्डल को जब आत्मा पार करती है तो आगे सतगुरु खड़े हैं | वहां उनका नूरी स्वरूप है और लिंग शरीर में विद्यमान हैं | गुरु के चरण कवल यहीं मिलते हैं जिनकी वन्दना की जाती है । चरण कवल बहुत ही प्रकाशवान हैं । जीवात्मा जब यहां पहुंचती है तो घण्टे की आवाज सुनाई पड़ती है ।

इसी आवाज को शब्द कहते है, नाम कहते है । पहले थोड़ा विश्वास तो करना ही होगा फिर अन्तर में जब परिचय मिलने लगेगा आत्मा सूक्ष्म मण्डलों स्वर्ग बैकुण्ठ आदि की सफर करने लगेगी तब धोखा किसी बात का नहीं रहेगा।

Question:- Swami ji! Hear the words of satsang but don t believe what to do?

Answer: If you understand then one sentence is enough. It is repeatedly explained in satsang that if you want to see the Guru then he is sitting within you. There is a third mole above both the eyes. The path has gone inside. The soul is sitting between the two eyes and has spread its light downwards due to which the body moves and moves. At the time of meditation, the light has to be collected and brought to the eyes. Then after that the path to the inner world begins.

First the star system will be visible, then the Sun system and then when the soul crosses the Moon system, Satguru is standing in front. There he has a light form and is present in the linga body. The feet of the Guru are found only here and are worshipped. The feet are very bright. When the soul reaches here, the sound of a bell is heard.

This sound is called word, name. First you will have to have a little faith, then when you will get the introduction from within and the soul will start traveling to the subtle regions, heaven, Vaikuntha etc., then there will be no deception.