जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी | सत्संगी के मन से प्रेम और भक्ति उड़ जाय तो उसका क्या होगा ?

Question:- Swami Ji ! Satsangee Ke Man Se Prem Aur Bhakti Ud Jaay To Usaka Kya Hoga ?...?

उत्तर - सत्संगी के मन से प्रेम और भक्ति उड गई ईष्या विरोध आ गया तो समझ लेना चाहिए कि माया ने अपना जाल बिछा दिया है, मन मलिन हो गया है और पाप कर्म बनते जा रहे हैं । यह काल का दांव है जो सत्संग में बैठकर वो कर रहा है | यदि सत्संगी कोई खोटा कर्म करता है तो सतगुरु उसे बुराई करने से रोकते हैं । सत्संग में सब बातें कही जाती हैं जिससे सत्संगी अपने आप को सुधार ले और माफी मांग ले कि: आइन्दा ऐसी गलती नहीं करेगा | यदि बार-बार समझाने पर भी वो नहीं चेतता है तो ऐसा जीव काल के हवाले हो जाता है |

Swami ji What will happen if love and devotion vanish from the mind of a satsangi?

Answer - If love and devotion vanish from the mind of a satsangi and jealousy and opposition come, then it should be understood that Maya has spread her net, the mind has become impure and sinful deeds are being formed. This is the bet of time which he is doing while sitting in satsang. If a satsangi does any wrong deed then the Satguru stops him from doing evil. All the things are said in the satsang so that the satsangi corrects himself and apologizes and says that he will not make such a mistake in the future. If he does not become conscious even after repeated explanation, then such a living being is surrendered to death.