जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! शिव नेत्र कैसे खुलेगा ?

Question:- Swami Ji ! Shiv Netr Kaise Khulega ?...?

उत्तर - जीवात्मा में जो आंख है उसको शिव नेत्र, तीसरी परी साख, दिव्य आंख, कहते हैं । इस मनुष्य शरीर में दोनों आंखों के पीछे जीवात्मा का निवास है । यहीं तीसरा तिल है और इसी स्थान पर ध्यान को जमाया जाता है । आसमान के ऊपर से आवाज आ रही है | दस प्रकार की आवाजें तीसरे तिल में आ रही हैं । इन आवाजों को सुनकर अपनी आवाज को छांटो जो तुम्हें नामदान के वक्त में बताया गया है यानी घन्टे की आवाज को छांटकर पकड़ना है और अन्य सभी आवाजें को छोड़ देना है ।

जब सम्पूर्ण ध्यान आवाज को सुनने में लग जाएगा तब चुम्बक की तरह आवाज यानी शब्द जीवात्मा को अपनी तरफ खींचती है और खींचते-खींचते अपने में मिला लेती है । फिर चेतन आत्मा इस जड़ श्रीर से अलग हो जाती है । एक बार इस स्थिति को पार कर लेने के बाद मौत का डर समाप्त हो जाता है और दिन में जब चाहे शरीर से अलग होकर ऊपर के लोकों में जाओ देवी देवताओं से मिलो, बातें करो और पुनः शरीर में वापस आ जाओ ।

गुरु भी उधर उस सृष्टि में मिलते हैं और बराबर सम्हाल करते रहते हैं। ऊपर में लिंग शरीर है और लिंग लोक है । इस सीमा को पार करने के बाद जीवात्मा सूक्ष्म लोक में प्रवेश करती है और सूक्ष्म शरीर धारण कर लेती है । सूक्ष्म शरीर निरंजन भगवान का अति सुन्दर हैं इसीलिए उन्हें श्याम सुन्दर कहा गया है । तुम भजन करो और मंजिलों को पार करते हुए अपने सच्चे वतन सत्तलोक पहुंचो । वो मालिक तुम्हारा इन्तजार कर रहा है |

Swami ji! How will Shiv Netra open?

Answer - The eye present in the soul is called Shiva s eye, the third angel s eye, the divine eye. In this human body, the soul resides behind both the eyes. This is the third mole and meditation is concentrated at this place. The sound is coming from above the sky. Ten types of sounds are coming in the third mole. Sort out your voice by listening to these sounds which has been told to you at the time of Namdaan i.e. you have to select and catch the sound of the bell and leave all the other sounds.

When complete attention is devoted to listening to the sound, then like a magnet, the sound i.e. the word attracts the soul towards itself and pulls it into itself. Then the conscious soul gets separated from this inanimate body. Once this state is crossed, the fear of death ends and whenever one wishes during the day, one can separate from the body and go to the higher worlds, meet Gods and Goddesses, talk to them and come back to the body again.

The Guru also meets us there in that universe and keeps taking care of us. Above is the Linga body and Linga is the world. After crossing this limit the soul enters the subtle world and assumes a subtle body. The subtle body of Lord Niranjan is very beautiful, that is why he is called Shyam Sundar. You do the bhajan and cross the floors and reach your true homeland Satlok. That boss is waiting for you.