जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! सुमिरन के वक्त आवाज को सुनना चाहिए या नहीं?

Question:- Swami Ji ! Sumiran Ke Vakt Aavaaj Ko Sunana Chaahie Ya Nahin?...?

उत्तर:- सुमिरन के समय भजन नहीं करना चाहिए यानी नाम को, आवाज को नहीं सुनना चाहिए। एक समय में एक ही काम करना है। सुमिरन का अभ्यास लम्बा होता है। तारा मण्डल, सूर्य मण्डल तथा चन्द्र मण्डल को सुमिरन के द्वारा पार करना है तथा गुरु के सूक्ष्म रूप का दर्शन करना है और यही सुमिरन का अन्त है। सुमिरन हमें इससे आगे नहीं ले जा सकता।

Question:- Swami ji! Should one listen to the voice while remembering or not?

Answer:- One should not do bhajan at the time of remembrance i.e. one should not listen to the name or voice. Only one thing to do at a time. The practice of remembrance takes a long time. One has to cross the constellation of stars, the sun and the moon through remembrance and see the subtle form of the Guru and this is the end of remembrance. Memory cannot take us further than this.