जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! तकलीफे क्यों आती हैं ?

Question:- Swami Ji ! Takaleephe Kyon Aatee Hain ?...?

उत्तर - इन्सान के अच्छे बुरे कर्मों के कारण दुःख सुख आते हैं । संसार में आत्म रक्षा के लिए तीन मुख्य रास्ते हैं । पहला जो देश का शासक हो वह अपनी पूरी जिम्मेदारी , के साथ जनता की भलाई के कार्य करे | अगर वो ऐसा नहीं करता तो परेशानियां तो आएंगी ही | इसे कोई रोक नहीं सकता |

दूसरा जो डाक्टर है उसे ईमानदारी और मेहनत के साथ अपना दायित्व निभाना चाहिए | लालची डाक्टर के पाले अगर कोई पड़ गया तो बर्बाद हो जाएगा कंगाल हो जाएगा और मर्ज बना रहेगा । फिर तो तकलीफ ही | तकलीफ है | अगर ये सभी तीनों अपनी जिम्मेदारियों का त्याग करते हुए चलते हैं तब हर प्रकार के दुख और तकलीफें बढ़ जाती हैं अर्थात् देश, शरीर व धर्म तीनों का पतन हो जाता है |

Swami ji! Why do problems arise?

Answer: Happiness and sorrow come due to the good and bad deeds of a person. There are three main ways of self-defense in the world. First of all, the ruler of the country should work for the welfare of the people with full responsibility. If he does not do this then problems will definitely arise. No one can stop it.

Secondly, the doctor should fulfill his responsibilities with honesty and hard work. If someone falls prey to a greedy doctor, he will be ruined, become poor and the disease will persist. Then there will be trouble only. There is pain. If all these three go on abandoning their responsibilities, then all kinds of sorrows and troubles increase, that is, the country, body and religion all three decline.