जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! क्या अण्डा मान्साहारी भोजन है ?

Question:- Swami Ji ! kya anda maansaahaaree bhojan hai ?...?

प्रश्न:- स्वामी जी ! क्या अण्डा मान्साहारी भोजन है ?

Question:- Swami ji! Is egg a non-vegetarian food?

उत्तर – हाँ! अण्डा खाने वालों को यह नहीं मालूम कि कितनी गन्दी वस्तु है। रजो धन का खून इकट्ठा होकर जमा होता है उसी को लोग खा जाते हैं और उनके बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। अण्डा शरीर के खून को गर्म कर देता है फिर इन्सान की इन्द्रियां चलायमान हो जाती हैं और पाप कर्म बन जाते हैं ।

Yes! Those who eat eggs do not know how dirty it is. The blood of Rajo Dhan gets accumulated and people eat it and become victims of their diseases. The egg heats the blood of the body, then the human senses become active and sins are formed.

मुर्गी पालन केन्द्र हो अथवा मछली पालन केन्द्र हो ये सब योजनायें हत्या के लिए प्रोत्साहन देती हैं । जीव हिन्सा का पाप तो लगता है । हिन्सा करने वालों को नरकों में भारी यातनायें दी जाती हैं। जो सन्त-मत की साधना करते हैं और जिनकी दिव्य आंख यानी जीवात्मा की आंख खुल जाती है, उन्हें सब कुछ ज्यों का त्यों दिखाई देता है । सन्तों ने नकों के दृष्यों को देखा तब अपनी पुस्तकों में लिखा । कबीर साहब ने कहा है कि तिल भर मछली खाय कर, कोटि गऊ दे दान । काशी करवट ले मरे, निश्चय नर्क निदान ।

Be it poultry farming center or fish farming centre, all these schemes encourage murder. It seems like a sin to kill a living being. Those who commit violence are subjected to severe torture in hell. Those who practice Sant-mat and whose divine eye i.e. the eye of the soul is opened, they see everything as it is. When the saints saw the scenes of noses, they wrote in their books. Kabir Saheb has said that Eat a mole of fish and donate a million cows. Kashi will die on its side, surely destined for hell.