जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! मौत कैसे होती है ?

Question:- Swami Ji ! maut kaise hotee hai ?...?

प्रश्न:- स्वामी जी ! मौत कैसे होती है ?

उत्तर – मरने के वक्त नाड़ी में सर्दीीं मालूम होती है । उस समय पर प्राण और पाँचों सूक्ष्म तत्व और जीवात्मा ये सब जिस रास्ते से दाखिल हुए थे उसी रास्ते से बाहर निकलना चाहते हैं । जीवात्मा के आने और जाने का रास्ता दोनों आंखों के पीछे से है । उसी रास्ते से आकर यह सारे शरीर में फैल गई है । उसी के प्रकाश से सारा शरीर प्रकाशित है । जीवात्मा की किरणें जो पैर तक फैली हुई हैं मौत के वक्त सिमटने लगती हैं। जब ये किरणें आंखों के पीछे इकट्ठी हो जाती हैं। तब शरीर चेतना-रहित और बेसुध हो जाता है ।

इसे शरीर और दुनियां की खबर नहीं रहती । उसक वक्त काल कान के रास्ते से प्रवेश पाकर जीवात्मा को पकड़ना चाहता है । दाई तरफ गुरु की बैठक होती है । गुरु जीवात्मा को जो एक प्रकाशवान गोले के समान होती है। तुरन्त पकड़ लेते हैं। फिर काल निराश होकर वापस चला जाता है । गुरु अपने में जीवात्मा को मिलाकर ऊपर के रूहानी देशों की ओर चल देते हैं।

जैसे मछली बंसी से खिंची आती है उसी प्रकार जीवात्मा को गुरु खींच लेते हैं । फिर धर्म राय के दरबार में कर्मों का लेखा जोखा होता है और गुरु फिर उस जीवात्मा को मनुष्य शरीर दिलवा देते हैं, चौरासी लाख योनियों अथवा नकों में नहीं जाने देते ।


Question:- Swami ji! How does death happen?

Answer – Coldness is felt in the pulse at the time of death. At that time, the life force, the five subtle elements and the soul all want to come out through the same path through which they had entered. The way for the soul to come and go is from behind both the eyes. Coming from the same route, it has spread throughout the body. The whole body is illuminated by its light. The rays of the soul which extend till the feet start shrinking at the time of death. When these rays gather behind the eyes. Then the body becomes unconscious and devoid of consciousness.\

It is not aware of the body and the world. At that time, Kaal wants to capture the soul by gaining entry through the ear. Guru's meeting is on the right side. Guru to the soul which is like a luminous sphere. Let's catch it immediately. Then Kaal goes back disappointed. The Guru unites the soul with himself and moves towards the spiritual countries above.

Just as a fish is pulled by a flute, similarly the Guru pulls the soul. Then the account of the deeds takes place in the court of Dharam Rai and the Guru then gives that soul a human body and does not allow it to go into eighty-four lakh species or noses.