जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! मैं नामदान लेना चाहता हूं । मुझे क्या करना होगा ?

Question:- Swami Ji ! Main Naamadaan Lena Chaahata Hoon . Mujhe Kya Karana Hoga ?...?

उत्तर - पहले कुछ दिन सत्संग सुनें तब बात समझ में आएगी। जब इच्छा जागय्रित हो कि हम भी भजन करें तब नामदान लेना चाहिए। जल्दी बाजी ठीक नहीं । वैसे जब आप किसी मृहापुरुष के सम्मुख आ जाते हैं तब वो आप को अपने दायरे में ले लेते हैं और सम्हाल करते है | नामदान लेने के पहले दो बातों की सख्त हिदायत दे |

पहला शाकाहारी रहना होगा और दूसरा कोई ऐसा नशा रहीं करना होगा जिससे बुद्धि पागल हो जाय | बाकी तो ये है कि पारिवारिक, सामाजिक, धार्मिक तथा राज्य के नियमों का पालन करना चाहिए । अपनी स्त्री समझें, अपने पति को पति समझें । कहने का मतलब ये कि निगाहें सही होनी चाहिए । इतनी बातों को मन स्वीकार कर ले फिर नामदान लेकर जोश खरोश के साथ भजन करें तो जल्दी दया हो जाएगी |

दया का मतलब ये कि जीवात्मा की आंख खुल जाएगी और आध्यात्मिक सफर प्रारम्भ हो जाएगा । उन देवी देवताओं को जिन्हें आप कल्पना समझ कर पूजते रहे हैं वे सभी आपको रूहानी सफर में जगह-जगह मिलते जाएंगे, दर्शन देते जाएंगे । गुरु भी उस मण्डल में आपको मिलेंगे और उन सबका परिचय करायेंगे |

Swami ji! I want to take nomination. What do I have to do ?

Answer: Listen to satsang for the first few days and then you will understand. When there is a desire to do bhajan, then name donation should be taken. It is not good to bet early. By the way, when you come in front of a great man, he takes you under his wing and takes care of you. Before taking Namdaan, give strict instructions on two things.

First, you will have to remain vegetarian and second, you will have to consume some intoxicant which makes your mind go crazy. The rest is that family, social, religious and state rules should be followed. Consider yourself a woman, consider your husband as your husband. What this means is that the vision should be correct. If you accept these things in your mind and then take Namdaan and do bhajan with enthusiasm, you will soon get mercy.

The meaning of mercy is that the eyes of the soul will open and the spiritual journey will begin. Those Gods and Goddesses whom you have been worshiping as an imagination, they will be meeting you at various places in your spiritual journey and will keep giving you darshan. Guru will also meet you in that group and will introduce you to all of them.