जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! मन वश में कैसे होगा ?

Question:- Swami Ji ! Man Vash Mein Kaise Hoga ?...?

उत्तर - मन का वश में होना आसान नहीं महान कठिन है । मन तीन लोक का मालिक हैं इसके आधीन ऋषि मुनि, देवी देवता सभी हैं और ये सबको नचाता रहता है । मन को वश में करने का एक ही साधन है और वह है नाम, आवाज, संगीत आकाशवाणी, देव वाणी जो इस मनुष्य शरीर में दोनों आंखों के पीछे यानी घट में हर वक्त हो रही है। जब तक वो नाम पकड़ में नहीं आएगा, आकाशवाणी सुनने को नहीं मिलेगी मन की भागदौड़ समाप्त नहीं होगी । रावण चार वेदों का टीकाकार पंडित था फिर भी मन उसके वश में नहीं आया |

विश्वामित्र ने साठ हजार साल तप किया और मेनका के प्रेम-पाश में बंध गए और शकुन्तला का जन्म हुआ जिसकी कहानी किताबों में पढ़ते हो और नाटक भी देखते हो, पाराशर ऋषि सारी उम्र योग अभ्यास में लगे रहे और मछवारे की लड़वी पर मुग्ध हो गए । मन तरकीब से ही वश में आ सकता है । वाणी में आता है :

बिना शब्द मन बस नहीं, तुम सुरत करो अब शब्द की |
धन्य धन्य धन धन्य पियारे, क्या कहूं महिमा शब्द की ||

Swami ji! How to control the mind?

Answer: It is not easy to control the mind, it is very difficult. The mind is the master of the three worlds, sages, sages, gods and goddesses are all under it and it keeps everyone dancing. There is only one means to control the mind and that is name, voice, music, Akashvani, divine voice which is happening behind both the eyes in this human body all the time. Until that name is understood, Akashvani will not be heard, the racing of the mind will not end. Ravana was a scholar and commentator on the four Vedas, yet his mind did not come under his control.

Vishwamitra meditated for sixty thousand years and fell in love with Menaka and Shakuntala was born whose story you read in books and even watch plays. Parashar Rishi remained engaged in yoga practice all his life and became infatuated with the fisherman s wife. . The mind can be controlled only through tricks. Comes in speech:

The mind is not enough without words, now you should concentrate on words.
Blessed, blessed, blessed, blessed, dear, what can I say about the glory of the word.